मोटापा कैसे कम करें? आज जान लें कैसे पिघलेगी पेट पर जमा जिद्दी चर्बी और तेजी से वजन कम करने का बेस्ट तरीका क्या है…
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

Home Remedies For Weight Loss : लटकते पेट की समस्या आजकल काफी आम हो गई है. यह केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान करने वाला हो सकता है. अगर आप भी पेट की चर्बी (Belly Fat) को कम करने की कोशिशों में सफल नहीं हो पा रहे हैं, तो आपको अपनी डेली रूटीन में कुछ बदलाव लाने की जरूरत हो सकती है. पेट की चर्बी को कम करने के लिए, आपको सिर्फ एक्सरसाइज (Weight Loss Exercise) और डाइट पर ही ध्यान नहीं देना होता, बल्कि कुछ घरेलू नुस्खे (Vajan kam karne ke nuskhe) भी अपना सकते हैं. खासकर, किचन में पाई जाने वाली कुछ चीजें पेट की चर्बी को कम (pet ki charbi kaise kam kare) करने में मदद कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं, ऐसी 2 चीजों के बारे में, जिन्हें पानी में मिलाकर पीने से बेली फैट कम किया जा सकता है
वजन कम करने के सरल घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Weight Loss)
बेली फैट क्यों बढ़ता है?
पेट की चर्बी बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार यह समस्या सिर्फ ज्यादा खाने या गलत खान-पान की वजह से नहीं होती, बल्कि हार्मोनल इम्बैलेंस, स्ट्रेस, लेस फिजिकल एक्टिविटी और शरीर में सूजन जैसी समस्याओं से भी पेट की चर्बी बढ़ सकती है. इन सभी कारणों को समझने के बाद, यह जरूरी हो जाता है कि हम सिर्फ डाइट पर नहीं, बल्कि अपने लाइफस्टाइल पर भी ध्यान दें.
Also Watch: क्या है कैंसर का इलाज, कैंसर वैक्सीन कितनी कारगर | Cancer ka Ilaj | Vaccine for Cancer Prevention
मोटापा क्या है?
मोटापा तब होता है जब शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा हो जाता है. यह स्थिति तब होती है, जब आप जितनी कैलोरी भोजन से लेते हैं, शरीर उतनी कैलोरी बर्न नहीं कर पाता. इसके कारण शरीर में फैट के तौर पर एक्स्ट्रा कैलोरी जमा होने लगती है, जो शरीर का वजन बढ़ा देता है.
मोटापे के बढ़ने के मुख्य कारण दो होते हैं | Motape ke Karan
1. अनहेल्दी खानपान: अधिक तला-भुना और फैट वाला खाना खाने से शरीर में एक्स्ट्रा कैलोरी जमा होती है, जिससे मोटापा बढ़ता है.
2. लेस फिजिकल एक्टिविटी : अगर शरीर को पर्याप्त व्यायाम या शारीरिक मेहनत नहीं मिलती, तो वह एक्स्ट्रा कैलोरी को जला नहीं पाता और यह फैट के रूप में शरीर में जमा हो जाता है.
मोटापा कम करने के उपाय | motapa kaise kam kare | Ways to Reduce Obesity
1. त्रिफला चूर्ण का सेवन
त्रिफला चूर्ण शरीर में जमा टॉक्सिक तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे वजन कम होने की प्रक्रिया तेज होती है. इसके लिए रात में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को 200 मि.ली. पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसे उबालकर, गुनगुना होने पर दो चम्मच शहद मिलाकर पिएं. कुछ दिनों में आपको वजन कम होता हुआ महसूस होगा.

2. दालचीनी का सेवन
दालचीनी में मौजूद गुणकारी तत्व शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं और वजन घटाने में मददगार होते हैं. इसके लिए 200 मि.ली. पानी में 3-6 ग्राम दालचीनी पाउडर डालकर उबालें. इसे गुनगुना होने पर छानकर एक चम्मच शहद मिला लें और सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले पिएं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
VIDEO: रेफरी के फैसले से मचा बवाल, मैच में चलने लगे लात-घूंसे, हवा में उछाली गईं कुर्सियां, जानें ये हुआ क्या
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
मेरठ फैमिली मर्डर : पैसे के लेनदेन में 5 लोगों की हत्या! ‘मास्टरमाइंड’ सौतेले भाई की तलाश
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
Gold Price Today : सोने ने लगाया ‘गोल्डन पंच’, लगातार 5 दिन बढ़कर थमे दाम
January 14, 2025 | by Deshvidesh News