चेहरे पर मंद-मंद मुस्कान, सादगी-सौम्य और सरल है स्वभाव, मिलिए दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi New CM LIVE Updates : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशि मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुकी हैं. 50 वर्षीय रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को शालीमार बाग से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री पद के लिए चुना है. खुद रेखा गुप्ता को नहीं पता था कि मुख्यमंत्री पद की कमान उन्हें सौंपी जाएगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राजनीति के गलियारे में एक नए नाम की तरह उभरी हैं. कम ही लोग जानते हैं कि रेखा गुप्ता कौन हैं और राजनीति में कैसे आईं. आइए जानते हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बारे में सुनी-अनसुनी बातें.
कौन हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता | Who Is CM Rekha Gupta
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनी हैं जिसके बाद उन्हें दिल्ली की सत्ता सौंप दी गई है. विधायक बनने से पहले रेखा गुप्ता पार्षद का चुनाव भी जीत चुकी हैं. अपने परिवार से रेखा गुप्ता पहली हैं जो राजनीति में उभरी हैं. रेखा गुप्ता मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली हैं. जब वे 2 साल की थीं तो परिवार के साथ दिल्ली आ गई थीं. दादाजी राजेंद्र जिंदल जींद के जुलाना में आढ़त व्यवसायी थे, पिता जयभगवान जिंदल बैक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे और मां हाउसलाइफ थीं. पिता की नौकरी बैंक में लगने के बाद ही परिवार दिल्ली आ गया था.
- अपनी पढ़ाई रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से की है. साल 1993 में रेखा गुप्ता ने दौलत राम कॉलेज से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया जहां वे स्टुडेंट यूनियन डुसु की जनरल सैक्रेटरी थीं. साल 2002 में रेखा गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा संभाला और सेक्रेटरी बनीं. भाजपा के महिला मोर्चा की जनरल सेक्रेटरी के रूप में भी रेखा गुप्ता कार्यरत रहीं.
- रेखा के पति मनीष गुप्ता बीमा एजेंट और कारोबारी हैं. सीएम रेखा गुप्ता के 2 बच्चे हैं. बेटी हर्षिता पिता की तरह कारोबार में हैं और बेटा निकुंज अभी पढ़ाई कर रहा है.

इस तरह के लुक्स में नजर आती हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खादी की साड़ी पहनती हैं. उनका लुक सादगी भरा है और वे अपने लुक को माथे पर बिंदी लगाकर पूरा करती हैं.

रेखा गुप्ता के साड़ी कलेक्शन (Saree Collection) में लिनेन और सिल्की की साड़ियां भी शामिल हैं.
हल्के रंगों की ये साड़ियां प्लेन, फ्लोरल, बागड़ू प्रिंट, ट्रेडिशनल राजस्थानी प्रिंट और कलमकारी प्रिंट की हैं.
रेखा ज्यादातर कॉलर वाले ब्लाउज पहने नजर आती हैं जिनके बाजू पर चौड़ा बॉर्डर होता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भोपाल का भोज वेटलैंड है प्रवासी पक्षियों और पक्षी प्रेमियों का स्वर्ग
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
संभल हिंसा : पुलिस ने मस्जिद की दीवार पर लगाए उपद्रवियों के पोस्टर, तो भड़के लोग
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
कभी इस सिंगर ने लता और आशा को दी टक्कर, 9 भाषाओं में गाए 25 हजार गाने, 6 बार जीता नेशनल अवार्ड
February 28, 2025 | by Deshvidesh News