अगर बेटे ने IIT या NIT में एडमिशन ले लिया तो हर महीने…, पापा ने लिखा ऐसा एग्रीमेंट, इंटरनेट पर मच गया तहलका!
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

छात्र परीक्षा की तैयारी में लगे हैं. पीएम भी परीक्षा पर चर्चा के जरिए स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित कर रहे हैं. लेकिन, अगर देखा जाए तो फैमिली के मोटिवेट करने का तरीका थोड़ा अलग होता है. जैसे ये हम सभी के साथ हुआ होगा कि जब हम छोटे थे तो एग्जाम से पहले मम्मी-पापा कहते थे कि अगर उनका बेटा या बेटी अच्छे नंबर्स से एग्जाम में पास हुए तो वो उसे साइकिल दिलाएंगे या फिर कोई ऐसी चीज तोहफे के तौर पर देंगे जो बच्चे को पसंद होगा.
हालांकि, अब समय के साथ-साथ बच्चों की पसंद भी बदल गई है. अब बच्चे साइकिल नहीं मांगते बल्कि महंगे मोबाइल फोन, गैजेट्स या फिर महंगी गाड़ियों की डिमांड करते हैं. अब इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार पोस्ट वायरल हो रहा है. एक रेडिट यूजर ने दावा किया है कि कैसे उसके पापा ने एक बढ़िया कॉलेज में एडमिशन मिलने पर उसे अपनी 40 प्रतिशत सैलरी हर महीने देने वाला कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया है.
वायरल हो रहा ये पोस्ट रेडिट हैंडल r/JEENEETards से 19 फरवरी को शेयर किया गया. जिसके कैप्शन में लिखा है- मेरे पापा ने एक एलान किया है. उन्होंने एक लेटर में लिखा है कि अगर बेटा IIT, NIT, IIIT या BITSAT जैसे किसी टॉप कॉलेज में एडमिशन लेता है, तो वह अपनी सैलरी का 40% हर महीने रिटायरमेंट तक उसे देते रहेंगे. लेकिन अगर किसी टियर-2 या टियर-3 कॉलेज में गया, तो फिर बेटे को अपनी 100% सैलरी जिंदगीभर पापा को देनी होगी.
Posts from the jeeneetards
community on Reddit
बस फिर क्या था, ये मज़ेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और साथ ही इस पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने मज़ाक में लिखा- मेरे पापा ने कहा था कि अगर मैं IIT में चला गया तो वो नौकरी से रिटायर हो जाएंगे. दूसरे ने लिखा- बढ़िया रिटायरमेंट प्लान है. तीसरे यूजर ने लिखा- मान लो तुमने पापा को अपनी पूरी सैलरी दी और वो उसे कहीं इंवेस्ट कर दें, फिर 10 साल बाद वो पैसा वापस देकर कहें- बेटा, ये रहा तुम्हारा प्यार भरा रिटर्न.
वहीं कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट को सीरियसली ले लिया. जिसके बाद रेडिट यूजर ने सफाई देते हुए कहा- दरअसल, ये हमारी फैमिली में हल्के-फुल्के अंदाज़ में होने वाला एक फनी डिक्लेरेशन है. इससे पहले मैं भी 10वीं में 90 प्रतिशत लाने के लिए ऐसी ही डिक्लेरेशन लिख चुका हूं, क्योंकि मेरे पापा को सबकुछ लिखित में चाहिए और यही उनका स्टाइल है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए टिफिन में बनाएं पोषक तत्वों से भरपूर और टेस्टी पनीर भुर्जी
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
छत से लटकते अजगर ने उड़ाई नींद, देख शख्स का डर से कांप उठा कलेजा
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025: बजट में भी हुई इस सफेद फूड की बात खाने से मिलते हैं चमत्कारिक फायदे, बड़ी से बड़ी बीमारी से दिला सकती है राहत
February 1, 2025 | by Deshvidesh News