Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

वैलेंटाइन डे पर यूक्रेन के इस Zoo ने किया गजब कारनामा, भेड़-बिल्ली की जोड़ी को दिया “कपल ऑफ द ईयर” अवार्ड 

February 20, 2025 | by Deshvidesh News

वैलेंटाइन डे पर यूक्रेन के इस Zoo ने किया गजब कारनामा, भेड़-बिल्ली की जोड़ी को दिया “कपल ऑफ द ईयर” अवार्ड

यूक्रेन (Ukraine) के ओडेसा चिड़ियाघर (Odessa Zoo) ने अपनी सालाना “कपल ऑफ द ईयर” (Couple Of The Year) कॉन्टेस्ट के विजेता के तौर पर एक ऐसी जोड़ी को चुना, जिनके बारे में जानकर सभी हैरान रह गए. ये जोड़ी कोई आम जोड़ी नहीं बल्कि एक बिल्ली और एक भेड़ की जोड़ी है. इस साल के प्रतिष्ठित खिताब के लिए बिल्ली, मसाजिक और मेमना बैगेल को चुना गया, जिन्होंने लीमर, बाघ और साही सहित कई अन्य जानवरों के जोड़ों को हराया. चिड़ियाघर ने इस रोमांचक खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया. यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर चिड़ियाघर ने विजेताओं का ऐलान किया. इसके पहले फाइनलिस्ट्स की घोषणा करने के लिए भी एक वीडियो शेयर किया गया था.

चिड़ियाघर ने Facebook पर लिखा, “प्रतियोगिता “युगल ऑफ द ईयर – 2025″ समाप्त हो गई है. इस साल के विजेता मेमने बैगेल और बिल्ली मसाजिक की जोड़ी हैं. पूरी तरह से अलग जानवरों के दोस्ताना संबंधों का ऐसा संयोजन केवल ओडेसा चिड़ियाघर में ही संभव है. हम विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए सभी को आमंत्रित करते हैं.”

वेलेंटाइन डे पर दिया गया खिताब

मसाजिक, जिसका अर्थ है “मालिश करने वाला”. मसाजिक को अक्सर बैगेल की पीठ पर आराम से बैठे देखा जाता है. इस प्यारी जोड़ी को वेलेंटाइन डे पर एक सार्वजनिक समारोह के दौरान आधिकारिक तौर पर कपल ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया जाएगा.

ओडेसा चिड़ियाघर में यह वार्षिक परंपरा पशु प्रेमियों को आकर्षित करती है, पिछले साल के विजेता एक जोड़ी भेड़ें थीं.

ये Video भी देखें:

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp