‘परियों जैसी दिखती है, उसका नाम मोनालिसा’, लो आ गया मोनालिसा का गाना, छाई महाकुंभ की वायरल गर्ल
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

वायरल गर्ल मोनालिसा महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर फेमस हो गई हैं. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई थी कि हर कोई उनका फैन बन गया है. मोनालिसा अपनी कजरारी आंखों की वजह से छाई रही हैं. उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया है. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म भी साइन कर ली है. मोनालिसा का लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है. अब मोनालिसा पर एक गाना बन गया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को लाखों लोग सुन चुके हैं.
मोनालिसा पर बना गाना
मोनालिसा की आंखों के लोग इतने दीवाने हो गए हैं कि उन पर गाने बना रहे हैं. एक भोजपुरी सिंगर सन्नू कुमार हैं जिन्होंने मोनालिसा पर गाना बनाया है. उनके गाने के लिरिक्स हैं परियों जैसी दिखती है, उसका नाम मोनालिसा. इस गाने के वीडियो में मोनालिसा की कुछ पुराने और नए वीडियो एड किए गए हैं. इस गाने को लोग बहुत पसंद भी कर रहे हैं.
फैंस को पसंद आया गाना
सन्नू कुमार का गाना सुनकर लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या आवाज है आपकी. जैसे पहले पुराने गीत पुरानी फिल्मों के गाने होते हैं. आप और गाना गाइए हो सकता है, 70, 80, 90 के दशक के पुराने दिन पुरानी यादें वापस आ जाए. आप और भी हिंदी गाने गाएं. एक ने लिखा-सबसे सुपरहिट सॉन्ग यही है मोनालिसा का. इस गाने को अब तक 3.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बता दें सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म के लिए मोनालिसा को ऑफर दिया है. मोनालिसा ने ये ऑफर स्वीकार भी कर लिया है और अब वो इंडस्ट्री में छाने के लिए तैयार हैं. मोनालिसा का लुक काफी चेंज हो गया है और नए लुक के वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यूपी के सीएम योगी ने महाकुम्भ की सटीक रिपोर्टिंग के लिए NDTV को दिया धन्यवाद
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
Phone Holding Style Personality Traits: फोने पकड़ने का तरीका खोल देता है आपकी पर्सनालिटी के गहरे राज, जान लें दूसरों के भी…
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
मेरी US यात्रा पर झूठ बोल रहे राहुल गांधी, विदेश में भारत को पहुंचा रहे नुकसान : विदेश मंत्री एस जयशंकर का पलटवार
February 3, 2025 | by Deshvidesh News