Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अफवाहों पर न दें ध्‍यान, प्रयागराज के डीएम ने महाकुंभ के समापन को लेकर कही ये बात 

February 18, 2025 | by Deshvidesh News

अफवाहों पर न दें ध्‍यान, प्रयागराज के डीएम ने महाकुंभ के समापन को लेकर कही ये बात

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) के दौरान भारी भीड़ उमड़ रही है. बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु देश और अन्‍य देशों से महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. ऐसे में बहुत से लोग भीड़ कम होने पर महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में एक अफवाह तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है कि मेले को मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसे लेकर अब प्रयागराज के डीएम ने स्‍पष्‍टीकरण जारी किया है और ऐसी सूचनाओं को कोरी अफवाह बताया है. साथ ही कहा कि ऐसी अफवाहों पर ध्‍यान न दें. 

डीएम रविंद्र मांदड़ ने कहा कि महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है. 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा. 

मेले की डेट एक्‍सटेंशन का प्रस्‍ताव नहीं: डीएम

साथ ही उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, क्योंकि शासन और प्रशासन की तरफ से मेले की डेट के एक्सटेंशन का कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी दिन शेष बचे हैं, इस दौरान लोगों के सुगम स्नान के प्रबंध किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट हमारी प्राथमिकता है. 

बिना पूर्व सूचना के बंद नहीं किया स्‍टेशन: डीएम 

रेलवे स्टेशन को बंद किए जाने को लेकर डीएम ने कहा कि कोई भी रेलवे स्टेशन बिना पूर्व सूचना के बंद नहीं किया गया है. यह कोरी अफवाह है. उन्होंने कहा कि दारागंज में प्रयाग संगम स्टेशन पीक डेज पर हम पहले भी बंद करते आए हैं, चूंकि यह स्टेशन मेले से सटा हुआ है, इसलिए यहां ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो, इसलिए इसको बंद किया गया है. इसके अतिरिक्त जितने भी हमारे स्टेशन हैं सभी ऑपरेशनल हैं और बड़ी संख्या में लोग वहां से आ और जा रहे हैं. 

निर्धारित समय से पूर्व पहुंचें परीक्षा केंद्र: डीएम 

साथ ही उन्‍होंने कहा कि पूर्व में भी हमने अपील की थी कि बोर्ड परीक्षा दे रहे सभी छात्र और पेरेंट्स निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचें. सभी ने इस पर अमल किया है. अभी तक किसी भी छात्र की परीक्षा नहीं छूटी है. सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने भी निर्णय लिया है कि यदि किसी का एग्जाम छूटता है तो छात्र को परीक्षा के अंत में एक और अवसर प्राप्त हो सकेगा. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp