ना शाहरुख ना ही सलमान खान, जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इस सुपरस्टार ने किया था ऐसा बर्ताव, फूट-फूटकर रोने लगे थे एक्टर
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हमेशा लोगों को अपने स्टाइल से इंप्रेस किया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार साउथ के स्टार कमल हासन के साथ काम किया था. मगर फिर कुछ ऐसा हुआ था कि कमल हासन ने उनका रोल काट दिया था. जिसके बारे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में खुलासा किया है. करियर के शुरुआत में ये पहली बार नहीं था जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल हटाया गया था. इससे पहले भी कई प्रोजेक्ट्स से उनके रोल को रिमूव कर दिया गया था.
आदर्श हैं कमल हासन
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म हे राम का किस्सा शेयर किया है. हे राम से रोल हटाना उन्हें इसलिए बुरा लगा था क्योंकि वो कमल हासन की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं. नवाज ने कहा- ऐसे कई वाकये हुए जब मैंने छोटे-मोटे रोल किए और फिर उस रोल को एडिट कर दिया गया लेकिन एक वाकया जो मेरे साथ हमेशा रहता है, वह है मेरे आदर्श कमल हासन का. मैं उनकी फिल्म हे राम (2000) में उनका हिंदी डायलॉग कोच था. इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट किया था और मेन लीड भी निभाई थी. जब कमल जी ने मुझे हे राम में एक छोटा-सा रोल ऑफर किया तो मैं एक बच्चे की तरह एक्साइटेड हो गया था.
फूट फूट कर रोए थे नवाज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि दिलीप कुमार, नसीरुद्दीन शाह, एंथनी हॉपकिंस और डेंजल वाशिंगटन की तरह कमल हासन भी उनके आदर्शों में से एक हैं. मैंने उनकी हर फिल्म बार-बार देखी है. उन्होंने बताया कि हे राम में मिला रोल सच में एक अहम रोल था. मुझे भीड़ के हमले का शिकार बनना था जिसे कमल जी बचाते हैं. मैं अपने आइडल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के इस मौके को लेकर एक्साइटेड था लेकिन जब एडिट से रोल हटा दिया गया तो मैं बहुत रोया था. उसके बाद श्रुति ने मुझे कनसोल किया था. बता दें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आमिर खान की सरफरोश और संजय दत्त की मुन्नाभाई एमबीबीएस में भी छोटा सा रोल निभाया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
द राजा साब से प्रभास का नया पोस्टर हुआ रिलीज, इस अंदाज में दिखे सुपरस्टार
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली : दो साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोषी व्यक्ति को 25 साल की सजा
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
अवैध खनन मामले में ED ने गियान चंद समेत 8 के खिलाफ कोर्ट में पेश की चार्जशीट
January 31, 2025 | by Deshvidesh News