Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मुंबई नहीं मध्य प्रदेश में अपने घर हैं महाकुंभ की मोनालिसा, बोलीं- डायरेक्टर मुझे बेटी की तरह मानते हैं 

February 18, 2025 | by Deshvidesh News

मुंबई नहीं मध्य प्रदेश में अपने घर हैं महाकुंभ की मोनालिसा, बोलीं- डायरेक्टर मुझे बेटी की तरह मानते हैं

महाकुंभ मेले में मनके बेचने वाली मोनालिसा सोशल मीडिया पर जब से वायरल हुई है, तबसे उन्हें लेकर खबरें आ रही हैं. महाकुंभ मेले में मोनालिसा की खूबसूरती को देखकर लोग उनके दीवाने हो गए थे और रातों रात मोनालिसा सोशल मीडिया क्वीन बन गईं. हाल ही में खबरें आ रही थी कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा को लेकर मुंबई गए हैं और वहां वह फिल्म बना रहे हैं. इसी बीच एक फिल्म प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने आरोप लगाया था कि सनोज मिश्रा मोनालिसा का फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में मोनालिसा ने खुद सामने आकर सच्चाई रखी है.

मोनालिसा का वीडियो

मोनालिसा हाल ही में एक वीडियो में दिखाई दी. इस वीडियो में मोनालिसा अपना नाम बताते हुए कहती हैं कि वो मुंबई नहीं गई हैं. उन्होंने कहा कि वो मध्य प्रदेश में ही हैं और उनके साथ उनका पूरा परिवार है. इसके साथ ही मोनालिसा ने अपने बड़े पापा और बहन को भी दिखाया. मोनालिसा ने कहा कि सनोज मिश्रा को लेकर जो खबरें आ रही हैं कि वो उनका फायदा उठा रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है. यहां वो एक्टिंग सीख रही हैं और पढ़ाई भी कर रही हैं.

सनोज मिश्रा के लिए क्या कहा?

मोनालिसा ने कहा कि जैसा कि लोग आरोप लगा रहे हैं कि सनोज मिश्रा गलत इरादों से उनका फायदा उठाना चाह रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की बातें सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं, वो बिल्कुल गलत हैं. मोनालिसा ने कहा कि सर बहुत अच्छे हैं, वो मुझे बेटी की तरह मानते हैं. उनका स्वभाव बहुत ही अच्छा है और वो हमारा बहुत ख्याल रखते हैं. मोनालिसा ने कहा कि वो बहुत ही इज्जतदार आदमी है और काफी अच्छा काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने आरोप लगाया था कि सनोज मिश्रा मोनालिसा को लेकर कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं, क्योंकि उनके पास पैसा ही नहीं है. उन्होंने कहा था कि वो बस मोनालिसा का फायदा उठाना चाह रहे हैं. इन आरोपों के बाद खुद सनोज मिश्रा ने भी वीडियो जारी करके वसीम रिजवी की बातों को झूठ का पुलिंदा कहा था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp