यूपी बजट सत्र : ‘अस्थि कलश’ लेकर विधानसभा पहुंचे सपा नेता
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है. यह इस वर्ष का पहला सत्र है. सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र पर कहा कि आज विधानमंडल की कार्यवाही प्रारंभ होने के साथ ही राज्यपाल द्वारा सदन को संबोधित किया जाएगा. इसके बाद कल से राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी. 20 फरवरी को सदन में उत्तर प्रदेश का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा. सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है.
यूपी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे बहुत कम अवसर आए हैं जब इतने लंबे समय तक सत्र आहूत किया गया हो, लेकिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न हो, यह केवल सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि विपक्ष की भी उतनी ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. सदन चर्चा परिचर्चा का एक मंच बने. पिछले करीब 8 वर्षों में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के जो मानक स्थापित किए हैं, वे अभूतपूर्व हैं.
इसकी झलक अभिभाषण के साथ-साथ सदन के अंदर चर्चाओं के जरिए भी देखने को मिलती है. स्वाभाविक रूप से हताश और निराश विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा करने से भागने की कोशिश करता है और इसमें बाधाएं खड़ी करने की कोशिश करता है सदन की कार्यवाही में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है. अगर विपक्ष सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने में मदद करता है, तो मेरा अनुमान है कि यह सत्र बहुत अच्छा हो सकता है…
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शाहिद कपूर के हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सेम टू सेम लुक और एक्सप्रेशन देख लोग बोले- लोकल शाहिद…
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप ने चीन को पहले ही दिन दी 4 चोट, जानें किन मुद्दों पर घेरा
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
कोलेस्ट्रोल बढ़ने पर शरीर में नजर आते हैं 10 लक्षण, तुरंत हो जाएं अलर्ट
February 18, 2025 | by Deshvidesh News