पहले पीटा, फिर फांसी पर… झांसी में 4 साल की बेटी ने पेंटिग बनाकर खोला मां की मौत का राज
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक चार साल की बच्ची ने अपनी मां की मौत का राज (Jhansi Crime News) खोल दिया है. मां की मौत कैसे हुई, 4 साल की बेटी ने पुलिस को बताया. बच्ची ने पेंटिंग बनाकर मां सोनाली की मौत का राज खोला. उसने सादा कागज पर पेटिंग बनाकर बताया कि उसके पिता संजीव ने ही उसकी मां को मारा है. बच्ची ने पुलिस को बताया कि पापा अक्सर मां को मारते थे. एक दिन तो मां को उन्होंने सीढ़ियों से धक्का दे दिया था.
बच्ची ने बताया कि पापा ने पहले मां को पीटा और फिर कहा कि मरना है मरो वरना फांसी लगा लो. फिर पापा ने उनको फांसी लगाकर बोरी में बंद करके फेंक दिया. फिर अपने दोस्तों के साथ चले गए.
“बेटी से दहेज मांगता था पति”
इस मामले में पति संजीव समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि सोमवार को 27 साल की सोनाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसके मायकेवालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था.सोनाली और संजीव की शादी साल 2019 में हुई थी. जानकारी के मुताबिक शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.
“शराब के नशे में पति मारता था”
मृतक महिला सोनाली के पिता ने बताया कि उसके ससुरालवाले उस पर चार पहिया वाहन दहेज में लाने का दबाव बना रहे थे. बेटी ने उनको इसके बारे में बताया था. लेकिन इस डिमांड को पूरी कर पाने की उनकी हैसियत नहीं थी. पिता ने बताया कि रात को शराब के नशे में धुत पति और जेठ-जेठानी उनकी बेटी को मारते थे. पिता ने बताया कि एक दिन सुबह 7 बजे ससुराल से फोन आया कि सोनाली की तबीयत खराब है और थोड़ी ही देर में उन्होंने बताया कि उसने फांसी लगा ली है. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया है. मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
4 साल की बेटी ने खोला मां की मौत का राज
बता दें कि झांसी में सोमवार को सोनाली नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक महिला के पिता ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया था. अब उसकी 4 साल की बेटी ने मां की मौत का राज खोल दिया है. बेटी ने बताया कि पापा ने ही मम्मी को मारा था. बच्ची ने बताया कि पहले पापा ने उनको पीटा और फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गणतंत्र दिवस के मौके पर आया साउथ सुपरस्टार विजय तलपती की आखिरी फिल्म का पहला लुक, टाइटल सुन फैंस कर रहे तारीफ
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया के एकमात्र 10-Star होटल में एक रात ठहरने के लिए खर्च करने पड़ते हैं इतने लाख रुपए, अंदर का नज़ारा देख चौंधिया जाएंगी आंखें
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
क्या सर्दियों में भी स्किन पर लगा सकते हैं एलोवेरा जेल, 5 प्वाइंट्स में जानें क्या होगा असर
January 15, 2025 | by Deshvidesh News