UPSC CSE Exam Registration: सिविल सर्विस परीक्षा के लिए जल्द करें upsc.gov.in पर अप्लाई, लास्ट डेट कल
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

UPSC CSE Civil Services Exam Registration: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल यानी 18 फरवरी 2025 को बंद हो जाएगी. जिन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे बिना किसी देरी के रजिस्ट्रेशन कर लें. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें. पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 11 फरवरी 20205 थी, लेकिन यूपीएससी ने बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 कर दिया. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट 19 फरवरी 2025 तय किया है.
UPSC CSE Civil Services Exam Registration Link
इतने पदों पर होगी भर्ती
यूपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए 979 पदों को भरा जाएगा. भारतीय वन सेवा परीक्षा 2025 के जरिए 150 पदों को भरा जाएगा. एग्जाम की डेट की बात करें तो 25 मई 2025 प्री परीक्षा की डेट तय की गई है.
कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए अप्लाई?
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर होगी. यानी उम्मीदवारों की जन्म की तारीख 2 अगस्त 1993 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
कितनी बार दे सकते हैं UPSC CSE की परीक्षा?
जनरल कैटगरी वाले उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई की परीक्षा 32 साल की आयु सीमा तक दे सकते हैं, लेकिन उनके पास 6 अटेंप्ट का मौका है. वहीं आरक्षित वर्ग में (OBC) कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए 35 साल उम्र सीमा तय की गई है और 9 अटेंप्ट मिलते हैं. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 37 वर्ष उम्र सीमा तय की गई है और अटेंप्ट असीमित है.
एप्लीकेशन फॉर्म
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रु शुल्क का भुगतान करना होगा. महिला, एससी, एसटी और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रक्षा मंत्रालय ने पिनाका रॉकेट प्रणाली के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
बिजली के खंबे पर ऊंचा बांस लगाकर शख्स ने किया ऐसा खौफनाक स्टंट, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा कलेजा
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
‘विकसित भारत’ बनने के लिए 10 साल में कौन से 10 काम करने होंगे? वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविन्द पानगड़िया ने बताया
January 17, 2025 | by Deshvidesh News