प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट: अब बस करो… सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब नहीं करेंगे नई याचिकाएं स्वीकार
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

सुप्रीम कोर्ट ने प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट मामले में लगातार दाखिल हो रही याचिकाओं पर सोमवार को कहा कि अब हम कोई नई याचिका स्वीकार नहीं करेंगे. इस मामले की सुनवाई के दौरान CJI नाराज हो गए . उन्होंने कहा कि इनफ इज इनफ. हम पूजा स्थल अधिनियम मामले में नई याचिकाओं पर विचार नहीं करने जा रहे हैं. इसका अंत होना चाहिए! सुप्रीम कोर्ट ने पूजा स्थल अधिनियम की वैधता के सवाल पर दाखिल नई याचिकाओं पर नाराजगी जताई है.
आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में अश्विनी कुमार उपाध्याय ने याचिका दायर की थी.बाद में सुप्रीम कोर्ट ने शाही-ईदगाह-कृष्ण जन्मभूमि, काशी-विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद, संभल मस्जिद विवाद, कमाल मौला मस्जिद-सरस्वती मंदिर विवाद आदि सहित मंदिर-मस्जिद विवाद से संबंधित सभी मामलों को अपने साथ जोड़ लिया था. इसके बाद कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी सहित राजनीतिक दलों ने भी पूजा स्थल अधिनियम के पक्ष में शीर्ष अदालत का रुख किया, जबकि हिंदू संगठनों ने भी अधिनियम की वैधता को चुनौती देते हुए याचिकाएं दायर की हैं.
RELATED POSTS
View all