Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Bihar Board Matric Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, जहानाबाद और सीतामढ़ी के छात्रों की छूटी परीक्षा 

February 17, 2025 | by Deshvidesh News

Bihar Board Matric Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, जहानाबाद और सीतामढ़ी के छात्रों की छूटी परीक्षा

Bihar Board Matric Exam 2025 Begins: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा आज, 17 फरवरी से शुरू होगई है. बीएसईबी कक्षा 10वीं की पहली पाली की परीक्षा आज सुबह 9.30 बजे से शुरू हो गई है, जो दोपहर 12.45 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से साम 5.15 बजे तक चलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीएसईबी कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 1, 677 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है, जिसमें 15 लाख से अधिक छात्र और छात्राएं भाग ले रहे हैं. बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट नकल न कर सकें, इसके लिए बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर टू लेवल तलाशी ले रही है, जिसके लिए स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना जरूरी है. 

बिहार BEd प्रवेश परीक्षा, 35 हजार सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द, डिग्री वाले कर सकते हैं अप्लाई 

परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में नकल को रोकने के लिए कड़े इंतेजाम किए हैं. बीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षा ट्रांसपैरेंट और फेयर हो, इसके लिए परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैश किया है साथ ही परीक्षा केंद्रों पर अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. 

NEET 2025: नीट परीक्षा में इस साल हो रहे कई बदलाव, टाई ब्रेकिंग रूल सहित जानें यह नियम

जूते और मोजे पहनने पर सख्त मनाही

बीएसईबी ने छात्रों को परीक्षा हॉल में जूते और मोजे पहनने पर सख्त मनाही करने का भी निर्देश दिया है. बोर्ड ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर जूते और मोजे की जगह चप्पल पहनने की सलाह दी है. परीक्षा केंद्र पर बिहार बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड के साथ दो या तीन ब्लैक या ब्लू बॉल पेन , पारदर्शी पेंसिल बॉक्स के साथ एक्स्ट्रा पेंसिल, स्केल और इरेजर (गणित पेपर के लिए) को ले जा सकते हैं. परीक्षा हॉल में स्टूडेंट द्वारा मोबाइल, स्मार्टवॉच या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर आने की अनुमति नहीं है. 

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा कल से शुरू, CCTV निगरानी में 44 लाख से अधिक स्टूडेंट देंगे परीक्षा, स्कूल यूनिफॉर्म में जाना कम्पल्सरी

25 फरवरी को लास्ट पेपर

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज मातृभाषा (हिंदी, उर्दू, बांग्ला और मैथिली) के पेपर के साथ शुरू हुई है, जो 25 फरवरी को व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा के साथ खत्म होगी. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 15 लाख से अधिक स्टूडेंट भाग ले रहे हैं, जिसमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के हैं. 

जहानाबाद और सीतामढ़ी के छात्रों की छूटी परीक्षा

लेटेस्ट अपडेट में जहानाबाद में तीन से चार मिनट की देरी से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की वजह से कई परीक्षार्थी एग्जाम से वंचित रह गए. सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कमला बालिका उच्च विद्या पर मैट्रिक परीक्षा में देर से पहुंचे नौ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला. इसके बाद इन परीक्षार्थियों ने रोना-चिल्लाना शुरू कर दिया. बता दें कि प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 9 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश की इजाजत थी. लेकिन कई परीक्षार्थी देर से पहुंचे उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ा.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp