Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,800 से फिसला
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज यानी 17 फरवरी को भी बाजार लाल निशान में खुला और शुरुआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आज प्री-ओपनिंग (Pre-opening) से ही स्टॉक मार्केट पर दबाव बना रहा और बाजार खुलते ही तेज गिरावट देखने को मिली.
सेंसेक्स (Sensex) सुबह के कारोबार में 557.56 अंक या 0.73% गिरकर 75,381.65 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी (Nifty 50) 186.95 अंक या 0.82% टूटकर 22,742.30 पर आ गया.
किन शेयरों में आई गिरावट, कौन से स्टॉक्स बढ़े
शेयर बाजार में कुछ कंपनियां जहां मजबूती बनाए हुए हैं, वहीं कई दिग्गज शेयरों में गिरावट जारी है. आज सन फार्मा (Sun Pharma), एशियन पेंट्स (Asian Paints), सिप्ला (Cipla), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.
दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाटा स्टील (Tata Steel), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में भारी गिरावट आई है. बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) और स्मॉलकैप (Smallcap) इंडेक्स लगभग स्थिर कारोबार कर रहे हैं.
लगातार आठवें दिन बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में यह गिरावट कोई नई नहीं है. बीते शुक्रवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में बंद हुआ. शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 199.76 अंक टूटकर 75,939.21 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 102.15 अंक गिरकर 22,929.25 पर आ गया. इस गिरावट के साथ ही निफ्टी ने बीते हफ्ते 2.8% का नुकसान झेला और यह इस साल का अब तक का सबसे खराब हफ्ता रहा.
दो लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
सेंसेक्स 8 कारोबारी सत्रों में कुल 2,644.6 अंक (3.36%) लुढ़क चुका है, जबकि निफ्टी 810 अंक (3.41%) गिरा है. पिछले आठ कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और निवेशकों की संपत्ति को बड़ा नुकसान हुआ है. बाजार में लगातार गिरावट का असर कंपनियों की मार्केट कैप पर भी पड़ा है.बीते हफ्ते बीएसई की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों की मार्केट वैल्यू पिछले हफ्ते दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घटी.
बाजार में गिरावट की वजह क्या है?
- ग्लोबल मार्केट (Global Market) का दबाव: विदेशी बाजारों में कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी दिख रहा है.
- फॉरेन इन्वेस्टर्स (Foreign Investors) की बिकवाली: विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे हैं, जिससे दबाव बढ़ा है.
- अमेरिकी बाजार (US Market) का असर: अमेरिका में महंगाई बढ़ने की वजह से वहां ब्याज दरें (Interest Rates) ज्यादा समय तक ऊंची रह सकती हैं, जिससे भारतीय बाजार पर असर पड़ा है.
- मुनाफावसूली (Profit Booking): निवेशक पहले ही अच्छी तेजी देख चुके हैं और अब मुनाफा काटने में लगे हैं, जिससे बाजार पर प्रेशर है.
क्या आगे भी गिरावट जारी रहेगी?
एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार में शॉर्ट टर्म (Short-term) में वोलाटिलिटी (Volatility) बनी रह सकती है, लेकिन लॉन्ग टर्म (Long-term) निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है. अगर बाजार में गिरावट और बढ़ती है, तो अच्छे स्टॉक्स (Stocks) में निवेश का मौका मिल सकता है. निवेशकों को सोच-समझकर फैसले लेने की जरूरत है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
7 साल की रिया की मौत पर फफकते हुए पिता ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की बताई असली वजह
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
किउल- जसीडीह रेलखंड पर पटरियों को काटा, ट्रेन को डिरेल करने की थी साजिश; वक्त रहते टला हादसा
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
पंजाब नंबर की गाड़ियों पर AAP-BJP में सियासी संग्राम, केजरीवाल और मान का प्रवेश वर्मा पर पलटवार
January 22, 2025 | by Deshvidesh News