अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा तीसरा अमेरिकी विमान, 112 भारतीय मौजूद
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

American Plane Reaches Amritsar: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 112 भारतीयों को लेकर आ रहा अमेरिका सेना का जहाज़ अमृतसर में लैंड हुआ है. अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का ये तीसरा जत्था है. अमेरिका से आ रहे 112 लोगों में से 31 पंजाब से, 44 हरियाणा से, 33 गुजरात से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से हैं.
#WATCH | Punjab: Aircraft carrying the third batch of illegal Indian immigrants lands in Amritsar as it arrives from the US. pic.twitter.com/siuyMUTbMP
— ANI (@ANI) February 16, 2025
इससे पहले शनिवार को अमेरिका से 116 निर्वासितों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा था. निर्वासित लोगों में से पुरुषों ने दावा किया कि यात्रा के दौरान उन्हें बेड़ियां लगाई गई थीं. शनिवार को वापस आए 116 लोगों में से पंजाब के 65, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से एक-एक थे.
एक अमेरिकी सैन्य विमान पांच फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा था. इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 पंजाब से थे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतसर हवाई अड्डे पर निर्वासित लोगों को लेकर अमेरिकी विमानों के पहुंचने के मामले में केंद्र पर निशाना साध रहे हैं.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने रविवार को अमेरिकी अधिकारियों की कड़ी निंदा की और दावा किया कि उन्होंने निर्वासितों के दूसरे जत्थे में शामिल सिखों को पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी. एसजीपीसी ने ये बयान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद दिया है, जिसमें अमृतसर हवाई अड्डे पर बिना पगड़ी के सिख निर्वासितों को अपनी आव्रजन औपचारिकताएं पूरी करते हुए देखा गया. अमृतसर हवाई अड्डे पर निर्वासितों के लिए ‘लंगर’ और बस सेवा प्रदान करने के लिए तैनात किए गए एसजीपीसी अधिकारियों ने सिख निर्वासितों को ‘दस्तार’ (पगड़ी) दी.
ये भी पढ़ें-
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस से क्या कुछ कहा, जानें
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
ब्रिटेन की गलियों में हैवानियत का मुद्दा भारत में भी गरमाया, आखिर पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स हैं क्या?
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
धागे जैसे पतले हो गए हैं बाल तो आज से ही गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं ये खास पाउडर, ऐसे बढ़ेगे बाल हर कोई पूछेगा सवाल
February 3, 2025 | by Deshvidesh News