Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

इस पुष्पाराज को देख छूट जाएगी हंसी, तीखे अंदाज पर फिदा हुए यूजर्स 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

इस पुष्पाराज को देख छूट जाएगी हंसी, तीखे अंदाज पर फिदा हुए यूजर्स

Kid Viral Video: पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समझे क्या, फ्लॉवर नहीं फायर है मैं…साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का यह डायलॉग बच्चे-बच्चे की जुबां पर आज भी रटा हुआ है. पुष्पा और पुष्पा 2 दोनों ही पार्ट सुपर-डुपर हिट साबित हुए हैं. अल्लू अर्जुन पुष्पराज बनकर लोगों के दिलों-दिमाग पर राज कर रहे हैं. आज भी बड़े क्या बच्चे-बच्चे उनका मशहूर डायलॉग मैं झुकेगा नहीं….’ बोल रहे हैं. अब इसी डायलॉग का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाएगी. इस वीडियो में एक नन्हा सा बच्चा इस डायलॉग को मार खाते-खाते ऐसे बोल रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

मार खाता बच्चा बोला- मैं झुकेगा नहीं..(Kid Viral Video)

वीडियो में देखेंगे कि मार खा रहा यह बच्चा अपनी मां की गोद में बैठा है और इसके पिता इसे छड़ी से पीट रहे हैं, लेकिन यह बच्चा रोता-रोता भी बार-बार मार खां रहा है, पता है क्यों… क्योंकि जैसे ही इसके पिता इसको मारते हैं, यह पुष्पा स्टाइल में कहता है मैं झुकेगा नहीं…’ बच्चे की आंखों से आंसू बहे जा रहे है, मजाल है कि बच्चा जरा भी डर जाए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ इस वीडियो को फनी बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि ऐसी फिल्मों से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. देखें वीडियो.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Kid Beaten Viral Video)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, नन्हा पुष्पा पिट रहा है, लेकिन झुक नहीं रहा है’. दूसरे यूजर ने लिखा, झुकेगा नहीं, लेकिन पिटेगा…’ वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इसे गलत बता रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ऐसी फिल्में देखकर हमारे बच्चे बिगड़ रहे हैं’. दूसरे यूजर ने लिखा, बच्चों को ऐसी फिल्में दिखाने से बचें’. तीसरे यूजर ने लिखा, बच्चों पर फिल्मों का बुरा असर पड़ता है, इसलिए बच्चों को फिल्में ना दिखाएं’. चौथे यूजर ने लिखा है, यह कोई मजाक की बात या फनी वीडियो नहीं है, इस पर लोगों को सोचना चाहिए’. 

ये भी पढ़ें:-इस गांव के हर घर में खड़ा है प्राइवेट जेट

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp