Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

किसी ट्रेन का प्‍लेटफॉर्म नहीं बदला गया था… फिर कैसे मची भगदड़ रेलवे अधिकारी ने बताया 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

किसी ट्रेन का प्‍लेटफॉर्म नहीं बदला गया था… फिर कैसे मची भगदड़ रेलवे अधिकारी ने बताया

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर भगदड़ की शुरुआत 14 और 15 नंबर प्‍लेटफॉर्म के लिए आने वाली सीढ़ियों पर हुई थी. भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है. रेलवे की ओर से इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि भगदड़ की शुरुआत 14 और 15 नंबर प्‍लेटफॉर्म के लिए आने वाली सीढ़ियों पर एक शख्‍स का पैर फिसलने से हुई थी. रेलवे स्‍टेशन के एक दुकानदार ने भी बताया कि सबसे ज्‍यादा भीड़ फुटओवर ब्रिज पर थी और वहीं पर हादसा हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई.   

पैर फिसला और गिरने लगे लोग…

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, ‘नई दिल्‍ली के प्लेटफार्म संख्‍या 14 पर पटना की ओर जाने वाली ट्रेन मगध एक्‍सप्रेस  खड़ी थी और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेन उत्‍तर संपर्क क्रांति लगी हुई थी. फुट ओवर ब्रिज पर काफी संख्‍या में लोग थे, तभी 14 और 15 नंबर प्‍लेटफॉर्म के लिए आने वाली सीढ़ियों से एक व्यक्ति का पैर फिसल गया, जिसकी वजह से उनके पीछे के कई यात्री इसकी चपेट में गए गए और ये दुखद घटना घटित हुई. इस हादसे की उच्‍च स्‍तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है. जिसके कारण पूरी भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई…जांच कमेटी मामले की जांच कर रही है.’

रेल मंत्री करेंगे उच्च स्तरीय बैठक!

इस हादसे को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद यह बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में रेल मंत्री को पूरी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इस बैठक में पूरी घटना की जानकारी दी जाएगी, घटना के घटित होने के क्रम और समय-सारिणी की जानकारी दी जाएगी. रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी बैठक के दौरान वैष्णव को सभी घटनाओं की पूरी जानकारी और घटनाक्रम पर विस्तृत विवरण प्रदान करेंगे. बैठक में अधिकारियों द्वारा यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि परिस्थितियां कैसी थीं, क्या कदम उठाए गए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, मंत्रालय के उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की गहन जांच के परिणामों पर भी चर्चा की जा सकती है.

हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पोस्ट में संवेदना व्यक्त की थी. दुख जताते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. पूरी टीम उन सभी लोगों की सहायता करने के लिए काम कर रही है जो इस दुखद घटना से प्रभावित हुए हैं. बता दें, भगदड़ की घटना के बाद प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया गया है. भारतीय रेलवे ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 9 बिहार, 8 दिल्ली, 1 हरियाणा… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जान गंवाने वाले 18 यात्रियों की लिस्ट

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp