‘अगर हम साथ-साथ नहीं रह सकते…’, ऋषभ पंत को बचाने वाले शख्स ने गर्लफ्रेंड के साथ जहर खाने से पहले बनाया था वीडियो
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

करीब सवा दो साल पहले एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत को समय रहते अस्पताल पहुंचाने वाले युवक रजत कुमार (25) ने कथित रूप से अपनी प्रेमिका मनु कश्यप (21) संग जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया था. जहर खाने से मनु की मौत हो गई है, जबकि रजत का इलाज अस्पताल मे चल रहा है. वहीं, अब रजत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाने की वजह बताई है. ये वीडियो जहर खाने से पहले बनाया गया था. वीडियो में रजत कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. “एक साथ रह नहीं सकते तो साथ मर तो सकते है”.
9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक गन्ने के खेत में जहर खाने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में रजत और मनु ने कहा कि “अगर हम साथ-साथ नहीं रह सकते, तो कम से कम हम साथ-साथ मर तो सकते हैं.” बताया जा रहा है कि ये दोनों एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे. लेकिन परिवार वाले शादी के खिलाफ थे. ऐसे में इन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया.
पुलिस के अनुसार रजत कुमार और मनु कश्यप के साथ उत्तर प्रदेश के पुरकाजी के बुच्चा बस्ती गांव में कथित रूप से जहर खा लिया था, जिसके बाद उन्हें निकटवर्ती उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के झबरेड़ा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उत्तराखंड के अस्पताल में चल रहा इलाज
रजत और मनु को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के झबरेड़ा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनु की मौत हो गई. जबकि रजत की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. झबरेड़ा थाने के प्रभारी अंकुर शर्मा ने कहा कि उनकी जानकारी में यह मामला बुधवार को ही आया. लेकिन उनके यहां इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई है. उन्होंने कहा कि चूंकि जहर खाने की घटना उत्तर प्रदेश की है. इसलिए वहीं की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पंत ने तोहफे में दिया था स्कूटर
दिल्ली से रूड़की स्थित अपने घर जाते समय 31, दिसंबर 2022 को क्रिकेटर पंत की कार सड़क पर बने डिवाइडर से पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना के वक्त वहां से गुजर रहे दो युवकों रजत कुमार और निशु ने घायल पंत को तत्काल कार से निकाल कर पास के एक अस्पताल में पंहुचाया था. जिससे उन्हें समय से इलाज मिल गया.
दुर्घटना से उबरने के बाद पंत ने दोनों युवकों से मुलाकात की थी और उनका आभार जताया था. पंत ने तोहफे के तौर पर उन्हें एक-एक स्कूटर भी दिया था.
(मोनू सिंह का इनपुट के साथ)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस फोटो में हैं हिंदी सिनेमा के 4 सुपरस्टार, चारों कर चुके दुनिया को अलविदा, एक के कंधे पर टिकी है खानदान की विरासत
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
PM मोदी के नेतृत्व में उदय होगा विकास का सूरज : ज्योतिरादित्य सिंधिया
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
IT इंजीनियर्स का दूल्हा बनना हो रहा मुश्किल, इतनी सैलरी एक्सपेक्ट करते हैं दुल्हन के मम्मी पापा, वायरल पोस्ट पर हो रही है बहस
January 9, 2025 | by Deshvidesh News