Celebrity Masterchef Eviction: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हुआ दूसरा इविक्शन, फैंस को लगेगा झटका
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

सोनी टीवी के कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुका है, जिसके बाद फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना द्वारा मिलने वाले चैलेंजों का दौर कायम है. सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के लेटेस्ट एपिसोड में जजों ने लिक्विड ड्रींक को सॉलिड खाने में बदलने की एक चुनौती दी, जिसमें असफल होने के बाद दीपिका कक्कड़ इब्राहिम हार गईं और डेंजर जोन में आ गईं. इसके बाद तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, कबिता सिंह और अभिजीत सावंत को भी फ़ैसू और उनकी टीम से डबल-ट्रबल चुनौती हारने के बाद ब्लैक एप्रन मिला और वह डेंजर जोन में आ गए.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चंदन प्रभाकर के बाद सिंगर अभिजीत सावंत दूसरे कंटेस्टेंट हैं, जो सेलिब्रेटी मास्टरशेफ से इविक्ट हो गए हैं. इस खबर से अभिजीत सावंत के फैंस को जरुर झटका लगने वाला है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से पहले अभिजीत सावंत बिग बॉस मराठी में फाइनलिस्ट रहे थे.
बता दें, इस हफ्ते सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में एक्ट्रेस आयशा जुल्का बतौर वाइल्डकार्ड शो में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं अपकमिंग वेलेंटाइन डे स्पेशल एपिसोड में मिस्टर फैसू, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, उषा नाडकरणी, अर्चना गौतम, राजीव अदातिया, निक्की तम्बोली, कविता सिंह के साथ आयशा जुल्का अपनी कुकिंग से लड़ती नजर आएंगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में 100 से अधिक महिलाओं को जूना अखाड़ा में नागा की दीक्षा दी गई
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
बाल झड़ने से पतली हो गई है चोटी, तो 1 महीने तक लगाएं ये होममेड ऑयल, जल्दी नजर आ सकता है गजब का फर्क
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
जब वी मेट में करीना कपूर की छोटी बहन बनी थी ये बच्ची, अब दिखती है बेहद ग्लैमरस, पहचानना हुआ मुश्किल
March 1, 2025 | by Deshvidesh News