Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बाप को शादी में नहीं बुलाया… सौतेले भाई आर्य बब्बर ने प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी पर कसा तंज!  

February 15, 2025 | by Deshvidesh News

बाप को शादी में नहीं बुलाया… सौतेले भाई आर्य बब्बर ने प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी पर कसा तंज! 

एक्टर प्रतीक बब्बर दिवंगत सुपरस्टार स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं, जिन्होंने 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के मौके पर गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से अपनी मां के घर में शादी की. हालांकि इस दौरान एक्टर ने अपने पिता राज बब्बर और उनके बच्चों को शादी का न्यौता नहीं दिया. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी जोरों से हो रही है. इसी बीच प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो सुर्खियों में आ गया है. इसमें वह फैमिली में दो शादियों के ऊपर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो को आर्य बब्बर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, बब्बर ने फिर शादी कर ली? पर बाप को शादी में नहीं बुलाया प्रतीक बब्बर ने. जानिए मेरे यूट्यूब चैनल बब्बर साब में. वीडियो में आर्य कहते नजर आ रहे हैं, मैं मानता हूं कि पापा ने दो दो शादियां की. दीदी ने दो-दो शादी की. अब मेरा भाई दो-दो शादी कर रहा है. यहां तक की मेरा जो डॉगी है उसकी भी दो-दो गर्लफ्रेंड्स हैं. तो अब मैं भी करूं. मैं थोड़ा सा फंसता जा रहा हूं. 

वह आगे कहते हैं, क्या है ना दूसरी शादी करने में प्रॉब्लम  नहीं है. कल हो जाएगी. लेकिन मैं तलाक की जटिलताओं से गुजरने के लिए बहुत आलसी हूं. इस दौरान वहां मौजूद ऑडियंस खूब हंसती हुई नजर आ रही है. हालांकि यह क्लिप पूरा नहीं है. लेकिन लोग कमेंट सेक्शन में खूब रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें, एक्टर राज बब्बर ने दो शादिया की हैं. उनकी पहली पत्न नादिरा बब्बर हैं, जिनसे 1975 से 1983 तक रिश्ता चला. वहीं उनके दो बच्चे जूही और आर्य बब्बर हैं. जबकि 1983 में एक्टर ने एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से शादी की, जिनका 1986 में निधन हो गया. कपल का एक बेटा प्रतीक बब्बर है, जो पेशे से एक्टर हैं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp