PM मोदी की अमेरिका यात्रा को धर्मेंद्र प्रधान ने बताया सफल, जानें MAGA+MIGA पर क्या कहा
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल अमेरिका यात्रा पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को सफल बताया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में शुरू की गई पहल दोनों देशों के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और वैश्विक भलाई के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है. प्रधान ने अपनी बात सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखी एक पोस्ट में कही है.
MAGA+MIGA का फायदा क्या होगा
इस ट्वीट में प्रधान ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) और मेक इंडिया ग्रेट अगेन (MIGA) को विकास, समृद्धि और लोगों से लोगों के संबंधों को बढ़ावा देने वाली बड़ी साझेदारी बताया है. दरअसल पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) से परिचित हैं. भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 की तरफ अग्रसर हैं. विकसित भारत का मतलब मेक इंडिया ग्रेट अगेन यानी (MIGA) है. भारत और अमेरिका जब साथ काम करते हैं, तो MAGA+MIGA बन जाता है.पीएम मोदी ने इसका फुल फॉर्म भी बताते हुए इसे मेगा पार्टनरशिप फॉर प्रॉस्पैरिटी बताया.
MAGA + MIGA = A mega partnership for growth, prosperity and boosting people-to-people ties.
Heartily congratulate Hon’ble PM @narendramodi ji for concluding a highly substantive and productive visit to the U.S. The slew of initiatives launched by PM Modi and @POTUS across… pic.twitter.com/UMDVR5UiHV
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) February 14, 2025
शैक्षणिक सहयोग बढ़ाने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री
प्रधान ने लिखा है कि अमेरिका और भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के मजबूत संकल्प का मैं स्वागत करता हूं.उन्होंने लिखा है कि इससे शिक्षा और अनुसंधान में पारस्परिक प्राथमिकताओं को साकार करने में तेजी आएगी, हमारे समावेशीकरण के प्रयासों को ऊंचाई मिलेगी, ज्ञान के आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्त होगा और यह भारत-अमेरिका के ज्ञान के क्षेत्र में सहयोग को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा.
पीएम मोदी की इस अमेरिका यात्रा के बाद यह तय हुआ है कि भारत व्यापार घाटे को कम करने के लिए अमेरिका से सुपरसोनिक एफ-35 लड़ाकू विमान के अलावा पहले से अधिक तेल, गैस और सैन्य हार्डवेयर की खरीद करेगा.
ये भी पढ़ें: भारत में जिसने नरसंहार किया था… जब आतंकी तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण को लेकर पीएम मोदी ने ट्रंप को कहा शुक्रिया
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
IT इंजीनियर्स का दूल्हा बनना हो रहा मुश्किल, इतनी सैलरी एक्सपेक्ट करते हैं दुल्हन के मम्मी पापा, वायरल पोस्ट पर हो रही है बहस
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
सर्दियों में खाने के लिए 6 सबसे हेल्दी फूड्स, जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
एग्जिट पोल के नतीजों में BJP की दिखी जीत तो वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कौन होगा दिल्ली CM?
February 6, 2025 | by Deshvidesh News