Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ना गदर ना ही बॉर्डर, सनी देओल की इस फिल्म को देखने के लिए लग गई थी सिनेमाघरों में लंबी लाइन, अब फिर से हो रही है रिलीज 

February 14, 2025 | by Deshvidesh News

ना गदर ना ही बॉर्डर, सनी देओल की इस फिल्म को देखने के लिए लग गई थी सिनेमाघरों में लंबी लाइन, अब फिर से हो रही है रिलीज

सनी देओल बॉलीवुड के वो दमदार एक्टर हैं जिनके नाम पर दर्जनों हिट फिल्में दर्ज हैं. अपनी आवाज और दमदार बॉडी के साथ साथ सनी देओल ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है. सनी देओल की एक ऐसी फिल्म है जिसने गदर और बॉर्डर से भी ज्यादा कमाल कर दिखाया था. इस फिल्म को देखने के लिए उस दौर में सिनेमाघरों के बाहर लोगों की लाइन लगी थी. अब ये फिल्म फिर से रिलीज हो रही है और फैंस सनी देओल का वहीं एंग्री लुक देखने के लिए क्रेजी हो रहे हैं.

फिर से रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म 

जी हां बात हो रही है 1996 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म घातक की. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने उस साल जमकर कमाई की थी. इस फिल्म में सनी देओल का जबरदस्त एक्शन देखकर लोग उनके दीवाने हो गए थे. फिल्म में सनी देओल के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि की जोड़ी थी और फिल्म में अमरीश पुरी और डैनी की शानदार भूमिका थी. इस फिल्म के कुछ सालों बाद उनकी एक और फिल्म गदर ने सनी की एक्शन इमेज को और पुख्ता कर दिया था. अब घातक को री रिलीज करने की तैयारी चल रही है और सनी देओल के फैंस के लिए ये एक तोहफा है. कहा जा रहा है कि घातक को 28 फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज किया जाएगा. हालांकि डेट चेंज हो सकती है लेकिन सनी देओल अपनी इस फिल्म की री रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

अंदाज अपना अपना भी री रिलीज के लिए तैयार
घातक के साथ साथ आमिर खान और सलमान खान की मजेदार फिल्म अंदाज अपना अपना भी री रिलीज होने वाली है. अंदाज अपना अपना घातक से दो साल पहले यानी 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर और सलमान के साथ रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने दमदार एक्टिंग की थी. कहा जा रहा है कि फिल्म को री रिलीज करने से पहले इसे 4K में रिस्टोर और रिमास्टर करने के साथ इसको साउंड डॉल्बी 5.1 में अपग्रेड किया गया है. इससे फैंस का मल्टीप्लेक्स में ये फिल्म देखने का एक्सपीरियंस मजेदार और शानदार होगा. फिल्म 27 मार्च को री रिलीज होगी. इसे भी राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था और ये अपने दौर की कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp