600 करोड़ का बजट 1000 करोड़ रुपये की कमाई, टीवी पर इस दिन देखने को मिलेगी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

जब अधर्म की काली छाया दुनिया पर हावी होने लगेगी, तब पृथ्वी पर जन्म लेगा एक दिव्य अवतार- कल्कि, जो अधर्म का विनाश करके धर्म की पुनर्स्थापना करेगा. फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इसी भविष्यवाणी को साकार करती है, और इसे अश्वत्थामा की अमर गाथा से जोड़ती है. अश्वत्थामा वह योद्धा है, जो शापित होकर अनंत काल तक पृथ्वी पर भटकने को मजबूर है. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में जबर्दस्त विजुअल्स के साथ एक अद्भुत संसार नजर आएगा, जिसमें अमिताभ बच्चन इस शापित महायोद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. तैयार हो जाइए एक अद्भुत अनुभव के लिए, देखिए टीवी पर पहली बार ‘कल्कि 2898 एडी’, रविवार 16 फरवरी को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर.
अपनी कला के माहिर निर्देशक नाग अश्विन की कल्पना से जन्मी ‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा के लिए एक नया अध्याय साबित हुई है. अपने शानदार वीएफएक्स, बेमिसाल दृश्यों के अलावा पुराणों एवं भविष्य की दुनिया के अनोखे संगम के साथ, यह फिल्म एक ऐसा सिनेमाई अनुभव लेकर आई है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया. चाहे भव्य युद्ध हों या कल्पनाओं के शहर, हर सीन इतनी बारीकी से गढ़ा गया है कि लगेगा, जैसे आप उसी दुनिया का हिस्सा हैं!
द्वापरयुग में जब कौरवों और पांडवों के बीच महाभारत का युद्ध हुआ था, तब कौरवों की सेना के महारथी- गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा ने पांडवों के कुल का नाश करने के लिए एक गर्भवती स्त्री पर ब्रह्मास्त्र चलाया था. इससे क्रोधित होकर श्री कृष्ण ने अश्वत्थामा को अमरता का श्राप दिया था, जिसके कारण वे हमेशा-हमेशा के लिए जीवित रहकर पृथ्वी पर पीड़ा सहने को मजबूर हो गुए. युग बदलता है, सदियां गुजरती हैं, लेकिन अश्वत्थामा अभी-भी भटक रहे हैं. अपने श्राप का प्रायश्चित करने के लिए अश्वत्थामा, अब कल्कि अवतार की प्रतीक्षा में है. उनका उद्धार तभी संभव है, जब वे उस स्त्री की रक्षा करे, जिसके गर्भ में स्वयं कल्कि का वास है. यह फिल्म आज से हजारों साल बाद के इसी घटनाक्रम को दर्शाती है, जब भगवान विष्णु के अंतिम अवतार कल्कि के प्रकट होने की घड़ी आ पहुंचती है. लेकिन इस बार धर्म की रक्षा का भार अश्वत्थामा के कंधों पर है. इस महागाथा में दीपिका पादुकोण कल्कि की जननी के रूप में, तो प्रभास अजेय योद्धा कर्ण के रूप में नजर आएगे, जो विनाश के कगार पर खड़ी दुनिया में धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा.
इस एपिक ब्लॉकबस्टर के प्रीमियर को लेकर निर्देशक नाग अश्विन ने कहा, “मैं पौराणिक फिल्मों में बचपन से ही महायुद्ध देखता आया हूं, और ‘कल्कि 2898 एडी’ को साकार करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. मेरा पहला शॉट अमिताभ बच्चन जी के साथ था, और वह पल हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा. वे न सिर्फ एक महानायक हैं, बल्कि हमारे देश के पहले और सबसे बड़े एक्शन हीरो भी हैं. सच कहूं, तो पूरी कास्ट के साथ काम करना ही एक सौभाग्य था, लेकिन इस फिल्म को खास बनाने वाली असली चीज़ थी हमारी पूरी टीम की मेहनत और लगन. ‘कल्कि’ के अनोखे संसार को गढ़ने में जितनी तैयारी और मेहनत लगी है, वह कल्पना से भी परे है. मैं ज़ी सिनेमा के दर्शकों से कहूंगा कि इस शानदार सिनेमाई अनुभव को बिल्कुल भी न चूकें, क्योंकि हमने इसे पूरे जी जान से बनाया है.
दीपिका पादुकोण ने कहा, “कल्कि 2898 एडी फिल्म मेरे लिए एक बेहद खास अनुभव रही है. मेरे किरदार सुमति के कई पहलू हैं, जो इतिहास और भविष्य के बीच की कड़ी है. वह मजबूत भी है और संवेदनशील भी. यह फिल्म सिर्फ देखने में शानदार नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को एक नए अंदाज़ में साकार भी करती है. इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स और टेक्नोलॉजी भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखे गए, लेकिन इसके बावजूद कहानी और किरदारों की आत्मा बरकरार रहती है. यह संतुलन बना पाना बहुत मुश्किल होता है, और यही खूबी इस फिल्म को इतना खास बनाती है.”
प्रभास ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, “कल्कि 2898 एडी अब तक की सबसे भव्य फिल्मों में से एक है, जिसका हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है. मेरा किरदार भैरव, दमदार भी है, और रहस्यमयी भी. वह इस अद्भुत दुनिया से गहराई से जुड़ा हुआ है. इस किरदार को साकार करना मेरे लिए एक मुश्किल चुनौती थी, क्योंकि इस फिल्म में पौराणिकता और साइंस फिक्शन को बड़े पैमाने पर एक साथ दिखाना था. इसके शानदार दृश्य, दमदार एक्शन और अनोखी कहानी को मिस नहीं किया जा सकता. मुझे उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है जब दर्शक ‘कल्कि 2898 एडी’ की इस अद्भुत दुनिया का अनुभव करेंगे और इस बेमिसाल सफर का हिस्सा बनेंगे. इस एपिक ब्लॉकबस्टर का अनुभव लेना न भूलें. देखिए टीवी पर पहली बार ‘कल्कि 2898 एडी’, इस रविवार, 16 फरवरी को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गोवा: विदेशी महिला से दुष्कर्म और हत्या के जुर्म में एक व्यक्ति को आजीवन कारावास
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
Vijaya Ekadashi 2025: 24 फरवरी को है विजया एकादशी, श्रीहरि का इस तरह करें पूजन, यह है पारण का समय
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
AAP-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी…: केजरीवाल के जहरीले पानी वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार
January 29, 2025 | by Deshvidesh News