CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा कल से शुरू, CCTV निगरानी में 44 लाख से अधिक स्टूडेंट देंगे परीक्षा, स्कूल यूनिफॉर्म में जाना कम्पल्सरी
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की कक्षाओं की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल 2025 के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 इंग्लिश (कम्यूनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) विषय के साथ 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा एंन्टरप्रिन्योरशिप के साथ शुरू होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 सिंगल शिफ्ट में होगी. कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी और दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी. वहीं 17 फरवरी, 18 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च, 12 मार्च और 18 मार्च 2025 को परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होंगी. ऐसे में परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एक से आधे घंटे पहले पहुंचना होगा, ताकि चेकिंग हो सके.
स्कूल यूनिफॉर्म में जाना होगा
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 देने जा रहे सभी छात्र और छात्राओं को अपने स्कूल यूनिफॉर्म में जाना होगा. हालांकि सीबीएसई प्राइवेट स्कूल के छात्र विदाउुट यूनिफॉर्म में जा सकते है. सीबीएसई एडमिट कार्ड रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए बोर्ड के परीक्षा संगम पोर्टल पर उपलब्ध है. उम्मीद है कि रेगुलर छात्र अपने स्कूल से एडमिट कार्ड ले चुके होंगे, वहीं प्राइवेट छात्र बोर्ड की साइट से अपना एडमिट कार्ड सीधे डाउनलोड कर सकते हैं.
पर्स, गॉगल्स और फोन लेकर नहीं जा सकेंगे
बोर्ड परीक्षा देने के लिए छात्रों को सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 के साथ स्कूल आईडी, पेन-पेंसिल और पानी की बोतल लेकर जाना होगा. वहीं स्टूडेंट किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस चाहे वह मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच ईयरफोन ही क्यों न हो, उसे लेकर नहीं जाएंगे. परीक्षा हॉल में वॉलेट, गॉगल्स, पर्स या हैंडबैग को लेकर नहीं जा सकेंगे. छात्र परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के खाने की चीज-चॉकलेट या टॉफी को भी लेकर नहीं जा सकेंगे.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
CCTV निगरानी में बोर्ड परीक्षा
इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में 8000 स्कूलों के लगभग 44 लाख से अधिक छात्र और छात्राएं भाग लेंगे. बोर्ड परीक्षा में नकल और गड़बड़ी को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा छात्रों की निगरानी सीसीटीवी द्वारा की जाएगी.
JEE Main 2025 रिजल्ट, पेपर 1 के लिए जनरल कैटेगरी के टॉपर्स की लिस्ट और एनटीए स्कोर
सिलेबस में 15 प्रतिशत की कमी
पिछले दिनों सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सिलेबस कम करने की खबरें प्रसारित हो रही थीं. हालांकि बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 15% सिलेबस कम करने के दावों को खारिज कर दिया. इतना ही नहीं बोर्ड ने स्पष्ट किया कि इस साल कोई ओपन बुक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कुल्लू में तिनकों की तरह बहने लगी कार, चंडीगढ़-मनाली हाइवे बंद, हिमाचल में अचानक क्यों आया सैलाब!
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
केंद्र के प्रयासों से देश के सहकारी क्षेत्र को गति मिली है : गृह मंत्री अमित शाह
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
PM मोदी ने नवी मुंबई में किया इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन, कहा- भारत की चेतना होगी समृद्ध
January 15, 2025 | by Deshvidesh News