Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था पर CM योगी सख्त , वरिष्ठ अधिकारियों को दिए ये जरूरी निर्देश 

February 14, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था पर CM योगी सख्त , वरिष्ठ अधिकारियों को दिए ये जरूरी निर्देश

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु (Prayagraj Mahakumbh 2025) पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से पिछले कई दिनों तक वहां जाम के हालात रहे, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से ये जाम आखिरकार खुल गया. अब एक बार फिर से वहां जाम (Prayagraj Traffic Jam) की स्थिति है. ट्रैफिक जाम न हो, इसे लेकर  प्रशासन लगातार एहतियात बरत रहा है इसके बाद भी जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. यातायात व्यवस्था पर सीएम योगी बहुत ही सख्त हैं. उन्होंने यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.

अधिकारियों को CM योगी के सख्त निर्देश

सीएम योगी ने सीनियर अधिकारियों से कहा कि वे खुद सड़क पर उतरें और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करें. अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम न लगे. उन्होंने अधिकारियों को हर स्तर जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि जहां पर भी जाम होगा, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी.

(प्रयागराज में फिर लगा जाम)

(प्रयागराज में फिर लगा जाम)

प्रयागराज में आज भी भीषण जाम

प्रयागराज में शुक्रवार को भी भीषण जाम लगा हुआ है. जाम के हालात कुछ ऐसे हैं कि कई सड़कों पर डेढ़ घंटे से वाहन फंसे हुए हैं. कई जगहों पर एक से डेढ़ किमी. लंबा जाम लगा हुआ है. बैरहना, मेडिकल चौराहा, सोबतिया बाग की तरफ जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को सही रखने और जाम से निपटने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से व्यवस्था उतनी दुरुस्त हो नहीं पा रही है.

CM योगी ने पहले भी अधिकारियों को लगाई थी फटकार

बता दें कि माघ पूर्णिमा के महास्नान को लेकर भी सीएम योगी ने प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर जाम न लगे, इसे लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. सोमवार को अधिकारियों की एक बैठक ली थी. जिसमें कई सख्त निर्देश जारी करते हुए एडीजी प्रयागराज और एडीजी ट्रैफिक को यातायात अव्यवस्था पर फटकार लगाई और सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी थी.  सीएम योगी ने साफ-साफ कहा था कि सड़कों पर ट्रैफिक थमना नहीं चाहिए और वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए. पार्किग स्थलों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो और सतर्कता और सावधानी बरती जाए.इसके साथ ही की अन्य निर्देश भी उन्होंने जारी किए थे. 

(प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था पर सीएम योगी की सख्ती)

(प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था पर सीएम योगी की सख्ती)

ट्रैफिक अव्यवस्था पर CM योगी की सख्ती

अब एक बार फिर से उन्होंने सीनियर अधिकारियों से व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए खुद यातायात सड़कों पर उतरने का निर्देश दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम न लगे. अधिकारियों को इसका जवाब देना होगा. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp