अभिमन्यु के चक्रव्यू में फंसे हस्तर और दादी, तुम्बाड हीरो की इस फिल्म वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

“तुम्बाड़” की दोबारा रिलीज के बाद जबरदस्त सफलता हासिल करने वाले सोहम शाह अब एक और धमाकेदार फिल्म “क्रेजी” के साथ वापसी कर रहे हैं, जो 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया और फैंस इसे देखकर रोमांचित हो उठे. खास बात ये रही कि इस टीजर में किशोर कुमार के आइकॉनिक गाने का इस्तेमाल किया गया, जिसने न सिर्फ दर्शकों को आकर्षित किया बल्कि बॉलीवुड में एक बार फिर इस दिग्गज आवाज़ की गूंज सुनाई दी.
“क्रेजी” को लेकर बढ़ती उत्सुकता के बीच, मेकर्स अब एक और बड़ा सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं. फिल्म में किशोर कुमार की आइकॉनिक आवाज को बरकरार रखते हुए “अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू” गाने को रिलीज किया जाने वाला है, जिसने पहले से ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना दिया है. मजे की बात ये है कि “तुम्बाड़” की पॉपुलर जोड़ी दादी और हस्तर भी इस गाने की अनाउंसमेंट का हिस्सा बन गई है. उनके इस सरप्राइज़ एंट्री से “क्रेजी” को लेकर मचा हुआ हाइप और भी बड़ा हो गया है.
“क्रेजी” के गाने “अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू” के अनाउंसमेंट वीडियो में एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलता है. इसमें “तुम्बाड़” की पॉपुलर जोड़ी दादी और हस्तर सड़क के बीचों-बीच लिफ्ट का इंतज़ार करते हुए नजर आते हैं. दोनों अपनी अलग-अलग हरकतों से गाड़ियों को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन बार-बार नाकाम हो जाते हैं. तभी वहां से गुजरते हुए सोहम शाह, अपने किरदार अभिमन्यु सूद के रूप में, अपनी गाड़ी रोकते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दादी और हस्तर उनके पास मौजूद एक मिस्टीरियस बैग (जो पहले फिल्म के टीजर और पोस्टर में दिखाया गया था) को हथिया लेते हैं. मजबूरी में अभिमन्यु को उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाना पड़ता है. इस दिलचस्प वीडियो ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
“क्रेजी” के इस अनाउंसमेंट वीडियो ने गाने के लिए एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि फिल्म का यह मोस्ट-अवेटेड ट्रैक अब जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। खास बात यह है कि इस गाने में किशोर दा की जादुई आवाज़ सुनने को मिलेगी, जो इसे और भी स्पेशल बना रही है। ऐसे में ये गाना सिर्फ एक म्यूजिकल ट्रीट नहीं बल्कि एक अनफॉरगेटेबल एक्सपीरियंस साबित होने वाला है!
सोहम शाह अपने दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। एक तरफ “तुम्बाड 2”, जो इस आइकॉनिक कहानी को आगे बढ़ाने का वादा करती है, तो दूसरी तरफ “क्रेजी”, जो सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले बनी एक यूनिक और एक्साइटिंग फिल्म है। खास बात ये है कि “क्रेजी” इस 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जिसे लेकर फैंस की उत्सुकता पहले से ही चरम पर है।
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कपिल शर्मा, राजपाल यादव के बाद अब मुंबई के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
अगले हफ्ते भारत आ सकते हैं OpenAI के चीफ सैम ऑल्टमैन : सूत्र
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
पापा की गोद में बैठा यह बच्चा अब बॉलीवुड पर करता है राज, ऐश्वर्या, करीना, कटरीना, का रह चुका है हीरो, सुपरस्टार के बचपन की फोटो को आपने पहचाना ?
February 11, 2025 | by Deshvidesh News