कमाल है..गर्लफ्रेंड को लव लेटर भेजने के लिए लड़के ने बुक की Uber राइड, ड्राइवर ने पूछा- लड़की मारेगी तो नहीं
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

Love Letter Parcel By Uber : वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है. इस प्यार के हफ्ते में ना जानें कितनों के दिल मिले और ना जाने कितनों के दिल टूटे. वैलेंटाइन डे वीक उन कपल के लिए प्यार की सौगात है, जो पहले से ही कमिटेड हैं. अब तीन दिन बाद रोज डे से वैलेंटाइन डे का आगाज हो जाएगा. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी के भी मन में प्यार की चिंगारी उठने लगेगी. दरअसल, आज के हाई-टेक्नोलॉजी युग में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को लव लेटर भेजने के लिए एक उबर राइड बुक की है. वहीं, हाथ में लव-लेटर लेकर सड़क पर इंतजार करने वाले इस प्रेमी के पास जब उबर ड्राइवर पहुंचा, तो उसने पूरा किस्सा सुनाया. इसके बाद उबर ड्राइवर ने जो सवाल किया उसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
प्रेम पत्र पार्सल करने के लिए बुक की राइड (Love Letter Parcel Viral Video)
वीडियो में देखेंगे की उबर राइडर खुशी से झूमता हुआ अपनी चलती बाइक पर बताया है कि उसे 480 रुपये की सवारी मिल गई और 100 मीटर की दूरी पर उसका इंतजार कर रही है. इसके बाद उबर ड्राइवर इस प्रेमी के पास पहुंचता है और पूछता है, ‘भैया आप ही हैं… हाथ में लव-लेटर लेकर खड़ा प्रेमी बोलता है हां भाई मैं ही हूं. ड्राइवर कहता है फिर चलो भाई. इतने में प्रेमी उबर ड्राइवर को पैकेट पकड़ाता है, जिस पर ड्राइवर के पूछने पर वो इसे लव-लेटर बताता है. ड्राइवर बहुत खुश हो जाता है और लड़के से कहता है, भाई आपने लव-लेटर भेजने के लिए गाड़ी बुक की है, इस पर लड़का कहता है कि हां भाई. वहीं, ड्राइवर कहता है भाई जहां यह लव-लेटर दूंगा वहां कोई मारेगा तो नहीं? इस पर लड़के ने कहा नहीं भाई, कोई नहीं मारेगा’. इसके बाद ड्राइवर हंसता हुआ कहता है, ठीक है भाई, बहुत अच्छा लगा कि आप जैसे लोग भी हैं, जो इस तरह अपने प्यार को जताते हैं और इतना कहकर ड्राइवर निकल गया प्रेम पत्र लेकर. अब इस वीडियो पर लोग क्या-क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.
यहां देखें वीडियो
प्रेम पत्र पार्सल पर लोगों ने क्या-क्या कहा (Love Letter Parcel By Uber)
इस वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘ये कागज वाला प्यार है, भाई इसे संभाल के लेकर जाना कहीं बांटना मत’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अच्छा हुआ, जो भी हुआ, मुझे भी भेजना है’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘प्यार ऐसा ही अंधा होता है’. चौथे यूजर ने लिखा, ‘प्यार की कोई सीमा नहीं होती’. पांचवें यूजर ने लिखा, ‘पहले लव लेटर कबूतर लेकर जाता था और अब उबर लेकर जा रहे हैं’. वहीं, इस प्रेम पत्र वाले पैकेट को कई लोग गांजा-हिरोइन बता रहे हैं. वहीं, इस वीडियो पर कई लोगों ने रेड हार्ट इमोजी और लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किए हैं.
ये भी पढ़ें:-इस गांव के हर घर में खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
धनाश्री वर्मा ने मां के साथ शेयर की तस्वीर, लोगों ने उठाए सवाल, बोले- घर चली गई क्या ?
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर दोपहर तक 1.83 करोड़ लोगों ने किया पुण्य स्नान, देखें 10 अद्भुत तस्वीरें
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
Exclusive: Exclusive: मेरी बेटी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं… मुझे तो लग रही साजिश, NDTV से बोलीं हिमानी की मां
March 3, 2025 | by Deshvidesh News