कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली केला, ऐसे करें असली और नकली की पहचान
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

Real And Fake Banana: केला एक ऐसा फल है जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा खाया और पसंद किया जाता है. केला का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसे कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है. केले में विटामिन बी6, विटामिन सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. लेकिन आज के समय में मार्केट में मिलने वाली ज्यादातर चीजों में मिलावट देखी जाती है और अब इसमें केला भी शामिल है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. मार्केट में केले में भी मिलावट देखी जा रही है. तो क्या आप ये जानते हैं कि आप वो केला खा रहे हैं वो असली है या नकली. तो चलिए जानते हैं कैसे करें असली और नकली केले की पहचान.
कैसे करें असली और नकली केला की पहचान- (Asli Or Nakli Kela Ki Pahchan Kaise Kare)
1. पानी-
केले की पहचान पानी से की जा सकती है. क्योंकि असली केला पानी में डूब जाता है, जबकि कार्बाइड से पका केला पानी में तैरता है. इसलिए केला खाने से पहले एक बार इस ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं 7 दिन लगातार चुकंदर का जूस पीने से क्या होगा?

2. कलर-
प्राकृतिक रूप से पके केले के छिलके पर भूरे रंग के धब्बे होते हैं, जबकि कार्बाइड से पके केले के छिलके पर भूरे रंग के धब्बे कम या नहीं होते.
3. डंठल-
प्राकृतिक रूप से पके केले का डंठल काला होता है, जबकि कार्बाइड से पके केले का डंठल हरा होता है.
नकली केला खाने के नुकसान- (Nakali Kela Khane Ke Nuksan)
नकली केला सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप नकली केला का सेवन करते हैं, तो इससे पेट संबंधी समस्याएं हो सकती है. इतना ही नहीं नकली केले में कई तरह के केमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं, जो आपकी स्किन के लिए भी हानिकारक हैं.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
RELATED POSTS
View all