दिलजीत दोसांझ ने वीडियो शेयर कर बताया स्ट्रेस फ्री रहने का सीक्रेट-Can You Guess?
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ खाने पीने के कितने शौकीन हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. अक्सर एक्टर को फूड रिलेटेड वीडियो शेयर करते देखा जाता है. स्टार ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर फैंस को हेल्दी भोजन का फायदा बताया. दोसांझ की मानें तो टेंशन फ्री रहने का सीक्रेट भी इसमें छुपा है! दिलजीत दोसांझ अपने खास अंदाज के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए हेल्दी फूड को स्ट्रेस से फ्री रहने का जरिया बताया. शेयर किए गए वीडियो में दिलजीत किसी होटल के किचन में कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी खाना बनाते नजर आए. वीडियो के साथ उन्होंने अपने हालिया रिलीज गाने ‘टेंशन मित्रा नु है नी’ को भी एड किया.
दिलजीत ‘पंजाब 95′ फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर हाल ही में निर्माताओं ने जारी किया था. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जो कि आगे बढ़ चुकी है. दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था. उन्होंने कुल चार तस्वीरों को प्रशंसकों के सामने रखा था. शेयर की गई चार तस्वीरों में से पहली में दोसांझ जेल में कैद घायलावस्था में नजर आए. दूसरी तस्वीर में उनके हाथ में अखबार है और वह विचार करते दिखाई दिए. तीसरी तस्वीर में दोसांझ जलती चिता के पास खड़े हैं, जहां आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं. चौथी और अंतिम तस्वीर में दोसांझ हाथ में पकड़े पन्नों को पढ़ते नजर आए.
ये भी पढ़ें- रात भर पानी में भिगो दें 2 इलायची और सुबह उठते ही खाली पेट कर लें सेवन, फायदे जान हैरान हो जाएंगे
मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म के सेट से ली गई तस्वीरों को शेयर करते हुए दोसांझ ने कैप्शन में लिखा था, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं. पंजाब 95.” जसवंत सिंह खालरा पंजाब के अमृतसर में एक बैंक के निदेशक थे. अपकमिंग फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं. फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान हैं. दिलजीत दोसांझ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जो जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आएंगे.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
RELATED POSTS
View all