Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

1 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छाप दिए 45 करोड़ रुपये, हीरो की चमक गई किस्मत तो हीरोइन ने हमेशा के लिए एक्टिंग को कहा अलविदा… 

February 13, 2025 | by Deshvidesh News

1 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छाप दिए 45 करोड़ रुपये, हीरो की चमक गई किस्मत तो हीरोइन ने हमेशा के लिए एक्टिंग को कहा अलविदा…

35 साल पहले एक फिल्म बनी थी और इस फिल्म में काम करने वाले  लीड एक्टर्स की  रातों रात किस्मत ही बदल गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. 1 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. आज भले ही 40 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद कम लगता हो, लेकिन 1980 के दशक में यह बड़ी बात थी. इस फिल्म के किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो फिल्म है मैंने प्यार किया. सलमान खान और भाग्यश्री की स्टारर इस फिल्म ने उस दौर में लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म को खूब सराहना मिली और फिल्म के किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. यह सलमान और भाग्यश्री दोनों की पहली फिल्म थी. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म से दोनों की किस्मत ही  बदल गई. दोनों इंडस्ट्री में मशहूर हो गए. इसके बाद सलमान और भाग्यश्री को कई फिल्में ऑफर हुई. इस फिल्म के बाद सलमान ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा तो वहीं इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत कमाने के बाद भाग्यश्री ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.

इन दोनों के अलावा इस फिल्म में आलोक नाथ, रीमा लागू, लक्ष्मीकांत बेर्डे, राजीव वर्मा, अजीत वच्छानी और हरीश पटेल जैसे कलाकार भी थे.मैंने प्यार किया की कहानीसुमन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रेम से प्यार करने लगती है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp