Mahakumbh 2025: हर लोगों की जुबान पर है महाकुंभ का यह वायरल गाना, मिलिए इसके लेखक राजेश पाण्डेय से
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

हर तीसरे रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स में एक ही गाना सुनने को मिल रहा है और यह गाना है “प्रथम यज्ञ भूखंड धरा पे, आर्य का आगाज है, ये पावन संगम की धरती, ये प्रयागराज है… ये प्रयागराज है….” राजेश पाण्डेय इन दिनों अपने इस सुपरहिट गाने ‘ये प्रयागराज है’ से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. यह गाना उनकी फिल्म ‘प्रयागराज’ से है, जिसमें अरविन्द अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं.
‘ये प्रयागराज है’ – एक गीत जो बना राष्ट्रीय पहचान
फिल्म प्रयागराज का टाइटल ट्रैक ‘ये तीर्थराज प्रयागराज है’ इन दिनों पूरे देश में धूम मचा रहा है. इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर धार्मिक आयोजनों तक अपनी जगह बना ली है और प्रयागराज महाकुंभ का एंथम बन चुका है. कुंभ के लगभग सभी रील्स में “ये प्रयागराज है” गाना ही लगा हुआ है. 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज़: यूट्यूब पर इस गाने ने 12 मिलियन से अधिक व्यूज़ बटोर लिए हैं. 2 मिलियन से ज्यादा रील्स: इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस गाने पर 2 मिलियन से ज्यादा रील्स बनाए जा चुके हैं.
सेलिब्रिटीज़ और इन्फ्लुएंसर्स की पसंद: महाकुंभ और प्रयागराज से जुड़ी पोस्ट्स और वीडियो में यह गाना पहली पसंद बना हुआ है. गाने के गीतकार राजेश पाण्डेय ने इसे खासतौर पर प्रयागराज के पौराणिक महत्व और महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए लिखा था. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, प्रयागराज को तीर्थराज कहा जाता है, जिसका अर्थ है ‘तीर्थों का राजा’. ‘प्रयाग’ शब्द का अर्थ पहला यज्ञ होता है, जिसे भगवान ब्रह्मा ने यहीं संपन्न किया था. फिल्म प्रयागराज को दर्शकों ने खूब सराहा, लेकिन इस गाने ने उससे भी अधिक लोकप्रियता हासिल की.
प्रयागराज फिल्म के इस गाने को आलोक कुमार ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है, जबकि इसका संगीत ओम झा ने तैयार किया है. फिल्म का निर्देशन चंदन उपाध्याय ने किया है.
राजेश पाण्डेय के गीतों का जादू
राजेश पाण्डेय भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित नामों में शुमार हैं. उनका लेखन न सिर्फ कहानियों पटकथा और संवादों तक सीमित है, बल्कि वह एक शानदार गीतकार भी हैं. उनके द्वारा लिखे गए कुछ चर्चित गानों में शामिल हैं:
‘सौतन जर मरे’ (देसवा) – इस गाने को सुनिधी चौहान ने अपनी दमदार आवाज़ में गाया था और यह सुपरहिट साबित हुआ. ‘हर हर गंगे’ (हर हर गंगे) – पवन सिंह द्वारा गाया गया यह टाइटल ट्रैक भक्तिमय और ऊर्जावान संगीत का शानदार उदाहरण है. राजेश पाण्डेय, बिहार के छपरा जिले से आते हैं और पिछले 15 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने अपनी लेखनी से कई सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं, जो दर्शकों और श्रोताओं के दिलों में बस चुके हैं.
‘संकट मोचन हनुमान’ – एक और भव्य फिल्म
राजेश पाण्डेय की रचनात्मक यात्रा यहीं नहीं रुकती. उनकी अगली फिल्म ‘संकट मोचन हनुमान’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है. इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन एक बार फिर चंदन उपाध्याय कर रहे हैं. फिल्म के गानों को ओम झा ने संगीतबद्ध किया है.इस तिकड़ी – राजेश पाण्डेय (लेखन), चंदन उपाध्याय (निर्देशन),और ओम झा (संगीत) ने पहले भी कई हिट प्रोजेक्ट्स दिए हैं, और अब संकट मोचन हनुमान के जरिए एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं.
राजेश पाण्डेय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी लेखनी से नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. उनके लिखे गीत और कहानियां न सिर्फ व्यावसायिक रूप से सफल हो रही हैं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी गहरी छाप छोड़ रही हैं. “के बनी करोड़पति” का लेखन भी राजेश पाण्डेय ने किया था, जिसे शत्रुघ्न सिन्हा ने होस्ट किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शिकार के दौरान कुएं में गिरे बाघ और जंगली सूअर, जानें फिर क्या हुआ, देखें VIDEO
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
सोहम शाह अब लेकर आएंगे अभिमन्यु के चक्रव्यू की कहानी, ट्विस्ट सुन तुम्बाड के हस्तर और दादी भी हैरान
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
JEECUP 2025: यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म जारी, UP के टॉप-10 पॉलिटेक्निक कॉलेज की लिस्ट यहां देखें
January 16, 2025 | by Deshvidesh News