यह नया उत्तर प्रदेश है…50 करोड़ श्रद्धालु गुरुवार तक प्रयागराज में लगा लेंगे आस्था की डुबकी: सीएम योगी आदित्यनाथ
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बागपत में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कल तक 50 करोड़ लोग आस्था के कुंभ में स्नान कर चुके हैं. जबकि यूपी की आबादी 25 करोड़ है. सीएम ने कहा कि कुछ लोगों की आदत है जो कुंभ में स्नान करने से मना कर रहे हैं. यह वही लोग हैं जिन्होंने कोरोना में वैक्सीन लगवा ली थी और लोगों को वैक्सीन लगवाने से मना कर रहे थे. कुछ लोग चोरी छुपे संगम में जाकर डुबकी लगाकर आ गए और जनता से कह रहे हैं मत जाओ.
जनता ‘उनकी’ असलियत जान चुकी है…
जब इनको अवसर मिला था, तब इन्होंने कुछ नहीं किया… pic.twitter.com/HiR7htJfgm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 12, 2025
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धि गिनवाते हुए कहा कि जितना भुगतान समाजवादी बीएसपी सरकारों ने पिछले 22 सालों में किया था. उतना भुगतान बीजेपी सरकार ने मात्र 8 वर्ष में किया है. पिछले आठ सालों में बीजेपी 60 हजार करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान कर कर चुकी है. जो विपक्षी पार्टियों के 22 साल पर भारी है. साथ ही उन्होंने चीनी मिल को सही ढंग से चलाने और बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करवाने की बात कही.
सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों में पुलिस की भर्ती नहीं होती थी. जबकि भाजपा सरकार में 62 हजार पुलिस की भर्तियों का फिजिकल टेस्ट चल रहा है. जिनका 2 महीने के अंदर जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने बागपत को 351 करोड रुपए की सौगात दी. 351 करोड़ रुपए की लागत से 181 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. साथ ही उन्होंने आरएलडी अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस दौरान उन्होंने जमकर सरकार की तारीफ की और विपक्षियों पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-:
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर दोपहर तक 1.83 करोड़ लोगों ने किया पुण्य स्नान, देखें 10 अद्भुत तस्वीरें
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
PM मोदी और कतर के अमीर ने आतंकवाद की निंदा की, बैठक में इन मुद्दों पर जताई सहमति
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
₹4,999 वाले प्रोजेक्टर अब हो गए हैं ₹3499 में, फुल एचडी विजुअल का मिलेगा मजा
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
VIDEO: आ गया, छा गया Badass Ravi Kumar, सीटियों और तालियों से गूंज उठा सिनेमाघर
February 7, 2025 | by Deshvidesh News