समय रैना अमेरिका टूर पर… मुंबई पुलिस ने हड़काया, आशीष और अपूर्वा ने जानिए क्या दिए बयान
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

India’s Got Latent Case: इंडियाज़ गॉट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस की जांच चल रही है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के पूरे 18 एपिसोड की जांच कर रही है. इन 18 एपिसोड में जितने ज्यूरी आये थे, उनमें से जितने लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ भी करवाई की जाएगी. इस शो में जो ऑडिएंस आये थे, उनका बयान विटनेस के तौर पर दर्ज किया जाएगा. इसमें जितने लोगों ने पार्टिसिपेट किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उनके खिलाफ भी करवाई की जाएगी.
समय रैना के वकील को दो टूक जवाब
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर कहा है कि इस शो के अभद्र भाषा वाले सभी एपिसोड्स को डिलीट करने को कहा है. समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय की मांग की थी. समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस को बताया था कि फिलहाल समय अमेरिका के टूर पर हैं और वह 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे. मुंबई पुलिस ने रैना की टीम को साफ कह दिया है कि पुलिस की जांच इतने दिनों तक नहीं रुक सकती है, इसलिए समय को इंक्वारी शुरू होने के दिन से लेकर 14 दोनों के भीतर पुलिस के सामने आना ही होगा.
रणवीर इलाहाबादिया आज पेश होगा
खार पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इसमें शो में जज के तौर पर शामिल हुए आशीष चंचलानी ,अपूर्वा मखीजा के साथ-साथ जिस स्टूडियो में यह शो हुआ था, उसके मालिक बलराज घई के साथ शो से जुड़े तीन टेक्निकल लोगों का भी बयान दर्ज किया गया है. रणवीर इलाहाबादिया की टीम ने पुलिस को बताया है कि वह आज अपना बयान दर्ज कराने आ सकता है. मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में FIR दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है. पुलिस का कहना है कि वह शो से जुड़े हुए लोगों का बयान दर्ज करेगी, उसके बाद मामला दर्ज करने पर फैसला लेगी.
अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी का बयान
अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि यह शो स्क्रिप्टेड नहीं रहता है. शो में जजों को ,पार्टिसिपेंट्स को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें. इंडियाज गॉट लेटेंट में जजों को कोई भी पेमेंट नहीं दिया जाता. हालांकि शो के कंटेंट जजों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आज़ादी रहती है. इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट्स लेने पड़ते हैं. टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वही शो के विजेता को दे दिया जाता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
NDTV Explainer: सऊदी में ट्रंप-पुतिन के बीच यूक्रेन पर क्या होगी डील? कौन क्या खोएगा, जानिए
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
डेटिंग की खबरों के बीच क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने बताया जनई भोसले से क्या है रिश्ता, फैंस को लगेगा झटका!
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
अब श्रीशैलम मंदिर के पास गैर-हिंदू भी दुकान के लिए कर सकेंगे आवेदन, SC ने आंध्र सरकार के आदेश पर लगाई रोक
February 19, 2025 | by Deshvidesh News