मुंबई में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, बेटी के साथ स्कूल में पढ़ने वाला निकला हत्यारा
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

मुंबई पुलिस को सोमवार को एक कॉल आया था, जिसमें एक महिला के फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की गई थी. फोन आते ही पुलिस बांद्रा इलाके में बताए गए पते पर पहुंची. पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर 64 वर्षीय महिला का शव मिला, जो कि सड़ गया था. जिसके कारण ही पड़ोसियों को बदबू आ रही थी. पुलिस ने तुंरत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने पाया कि कंचन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में रहने वाली रेखा खोंडे फ्लैट में अकेले रहती थी. पांच फरवरी को घर में रेखा खोंडे की हत्या कर दी गई. रेखा के पति की 2017 में मृत्यु हो गई थी और उनकी बेटी दृष्टि हाल ही में मलाड शिफ्ट हुई थी.
इस मामले में पुलिस ने शरीफ अली शमशेर अली शेख (27) को सोमवार को गिरफ्तार किया जो कि उनके जान पहचान वाला था. पुलिस ने जांच में पाया कि रेखा के घर से कीमती सामान गायब था. ऐसे में पुलिस का शक घर के किसी करीबी पर ही गया.
दो घंटे के अंदर ही हल किया केस
अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने सोमवार को महिला के फ्लैट से आ रही बदबू की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और महज दो घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया. अधिकारी ने बताया कि शेख ने महिला के फ्लैट में जबरन घुसकर उस पर धारदार हथियार से हमला किया और उसे कुर्सी से बांध दिया. इसके बाद वह घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि शेख खोंडे परिवार को बचपन से जानता था और उसने स्कूल और कॉलेज में दृष्टि के साथ पढ़ाई की थी. दृष्टि के घर से जाने के बाद इसने रेखा खोंडे का विश्वास जीता. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “बेटी के घर से चले जाने के बाद आरोपी रेखा के साथ उनके बैंक में जाता था, मेडिकल अपॉइंटमेंट और किराने की खरीदारी पर जाता था, वो रेखा के खातों से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करता था. खोंडे को धोखाधड़ी के बारे में 5 फरवरी को ही पता चला था. जिसके कारण उसने रेखा की हत्या कर दी.
पुलिस की शक की सुई शेख पर तब गई जब पुलिस को पता चला कि उसने हत्या वाले दिन अपने ऑफिस से आधे दिन की छुट्टी ली थी. पुलिस ने शेख के पास से चोरी गया कीमती सामान बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. (भाषा इनपुट के साथ)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
धारावी पुनर्विकास परियोजना की ऐतिहासिक उपलब्धि: 53,000 घरों का डोर-टू-डोर सर्वेक्षण हुआ पूरा
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
गोलगप्पे वाले ने ठेले पर लिखवा दी ऐसी शायरी, वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ‘दीपक’ को ढूंढने लगी पब्लिक
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
जब बड़े-बड़ों की कर दी थी बोलती बंद! पीएम मोदी के ‘मिसाइल’ यूं ही नहीं है एस जयशंकर
January 9, 2025 | by Deshvidesh News