Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

JEE Main 2025 में टॉप करने वाली एकमात्र महिला, साई मनोगना गुथिकोंडा, ESE से करना चाहतीं इंजीनियरिंग 

February 12, 2025 | by Deshvidesh News

JEE Main 2025 में टॉप करने वाली एकमात्र महिला, साई मनोगना गुथिकोंडा, ESE से करना चाहतीं इंजीनियरिंग

JEE Main 2025 Result Declared: आंध्र प्रदेश के दो छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. मंगलवार को घोषित परिणामों में, 14 उम्मीदवारों ने पूरे देश में परफेक्ट एनटीए स्कोर 100 हासिल किया है. इनमें आंध्र प्रदेश के गुंटूर की साई मनोगना गुथिकोंडा भी शामिल हैं, जो 100 अंक हासिल करने वाली 14 में से एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं. डेकन क्रोनिकल की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने साई मनोगना की सफलता पर बधाई दी. JEE Main 2025 Result: डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025 में राजस्थान के पांच उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइल, जाने कौन हैं वे, लिस्ट में देखें नाम

मीडिया से बात करते हुए, साई मनोगना ने भाष्यम स्कूल में अपनी शैक्षणिक यात्रा के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “मेरे शिक्षकों ने मेरी तैयारी के दौरान बेहतरीन मार्गदर्शन दिया. हमने स्कूल में एक संरचित समय सारिणी का पालन किया. मैंने अपने शिक्षकों के निर्देशों और सुझावों के अनुसार तैयारी की.” अपने परीक्षा अनुभव के बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा कि उन्होंने भौतिकी और रसायन विज्ञान की तैयारी के लिए हर रोज एक-एक घंटा और गणित पर एक घंटा और बीस मिनट का समय दिया है. वहीं बाकी समय का उपयोग अपने उत्तरों की समीक्षा करने में किया है. साई मनोगना ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में कहा कि वह एक प्रमुख आईआईटी संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ईसीई) करना चाहती है. 

JEE Main 2025 रिजल्ट, राजस्थान के आयुष सिंघल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर कुशाग्र गुप्ता और तीसरे नंबर पर दिल्ली के दक्ष, Topper List देखें

कोटिपल्ली यशवंत सात्विक ने 99.9968125 के एनटीए स्कोर के साथ सामान्य-ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया. सात्विक ने हाल ही में आंध्र प्रदेश से अपनी कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी की है. जेईई मेन सत्र 1 में आंध्र प्रदेश के भावेश जयंती और प्रणय साई मुकेश को 300 में से 295 अंक मिले हैं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp