UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए अहम नोटिस जारी, आयोग ने जानें क्या कहा
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

UPSC Civil Services Prelims Exam 2025 Registration Deadline Extended: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में एक अहम नोटिस जारी किया है. आयोग ने यह नोटिस यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जारी किया है. आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी गई है. अब सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2025 है. वहीं करेक्शन विंडो 19 फरवरी को खुलेगी और 25 फरवरी 2025 को बंद होगी. जो उम्मीदवार सिविल सेवा (P) -2025 और आईएफओएस (P) 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. UPSC CSE Prelims 2025: डायरेक्ट लिंक
आवेदन करने से पहले उन्हें वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफ़ाइल बनानी होगी. OTR प्रोफ़ाइल लाइफ टाइम के लिए वैलिड होती है और जिन लोगों ने पहले से प्रोफ़ाइल बना रखी है, वे सीधे आवेदन पत्र भर सकते हैं. यह दूसरी बार है जब यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई है. इससे पहले आयोग ने सीएसई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2025 थी, जिसे बढ़ा दिया गया था.
आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “सीएस(पी)-2025 और आईएफओएस(पी)-2025 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18.02.2025 (शाम 06:00 बजे) तक बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, 7 दिनों की सुधार विंडो अब आवेदन विंडो बंद होने के अगले दिन से 7 दिनों की समाप्ति तक उपलब्ध रहेगी, यानी 19.02.2025 से 25.02.2025 तक.”
SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी पर आयोग का नोटिस जारी, लेटेस्ट अपडेट
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply For UPSC Civil Services Prelims Exam 2025)
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध सिविल सेवा प्रारंभिक लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को ओटीआर प्रोफाइल बनाना होगा.
एक बार हो जाने के बाद, प्रोफाइल में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
2004 की क्या थी वह घटना? महाकुंभ में अमृत स्न्नान के बाद मां को फोन कर क्यों रो पड़ीं हर्षा रिछारिया
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप ने भी बोला खूंखार, भारत में तहव्वुर के लिए फंदा तैयार, 26/11 को मुंबई में बांटी थी मौत
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
DU Jobs 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी, इंटरव्यू से होगा सलेक्शन, जानें सैलरी डिटेल्स
February 17, 2025 | by Deshvidesh News