इस एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन करते हुए डरके मारे हो गया था सनी देओल का बुरा हाल, गुस्से में हीरोइन बोली- हीरो ये है या मैं
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

अस्सी के दौर में सनी देओल और अमृता सिंह ने एक साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इस जोड़ी ने पहली फिल्म के तौर पर बेताब को चुना. बेताब राहुल रवैल के डायरेक्शन में बनी एक एक्शन रोमांटिक फिल्म थी जिसमें सनी और अमृता दोनों ने ही कमाल कर डाला था. 1983 में आई ये फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी और इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे. कुछ साल पहले कपिल शर्मा शो पर जब अमृता सिंह ने पहली फिल्म को लेकर बात की तो सनी देओल का भी जिक्र छिड़ा. ऐसे में अमृता ने सनी संग रोमांटिक सीन को लेकर कई सारे खुलासे किए.
बेताब में सनी का शर्मीलापन देखकर हैरान हो गई थी अमृता सिंह
Amrita Singh shared some beautiful memories of her and #SunnyDeol during the film #Betaab
Actually, at that time #AmritaSingh wanted to flirt a little with Sunny Deol
becoz sunny sir looked very handsome at that time but she could not do it????
becoz #SunnyDeol was very shy ???? pic.twitter.com/BiQTlrSZ29
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) February 10, 2025
कपिल शर्मा ने अमृता सिंह से कहा कि सनी देओल आज भी काफी शर्मीले हैं. कपिल ने अमृता सिंह से कहा कि आपने उनके साथ पहली फिल्म की थी और उनके साथ रोमांटिक सीन करने में आपको कैसा एक्सपीरिएंस रहा. इस पर अमृता सिंह ने कहा कि बेताब हम दोनों की ही पहली फिल्म थी. बात तो सनी देओल पहले भी बिलकुल नहीं करते थे और अब भी बिलकुल बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि पता नहीं सनी देओल को क्या परेशानी है, वो बिलकुल बात नहीं करते थे. वो काफी रिजर्व्ड और शाई नेचर के हैं. इतना अजीब लगता है क्योंकि मैं शर्मीले नेचर की नहीं हूं. ऐसे में जब मैं सेट पर गई और पूछा कि हीरो कौन है, मैं या ये. दरअसल वो किसी को देखता ही नहीं था. सिर को नीचे किए रहता था.
डायरेक्टर कहते थे ऊपर देखो
अमृता सिंह ने कहा कि सनी देओल का शर्मीलापन देखकर डायरेक्टर राहुल रवैल कहते थे कि ऊपर देखो, अरे ऊपर देखो, लड़की को देखो, प्यार करो, तुम डरे डरे क्यों रहते हो. लेकिन सनी बेचारे डर डर कर सीन देते थे. इस पर कपिल शर्मा शो में काफी ठहाके लगे. आपको बता दें कि अमृता सिंह और सनी देओल उस वक्त काफी फ्रेश चेहरे के रूप में फिल्म में आए और आते ही छा गए. फिल्म में सनी और अमृता की जोड़ी के साथ शम्मी कपूर, निरूपा रॉय, प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार थे. फिल्म का म्यूजिक आर डी बर्मन ने दिया था और फिल्म के कई गाने आज भी लोगों के फेवरेट बने हुए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Credit Card के जरिये कैश निकालने से पहले जान लें ये बातें, वरना चुकाना होगा भारी-भरकम चार्ज
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
मिर्जापुर की गोलू गुप्ता एक्टिंग के साथ अब करेंगी ये काम, इस साल से करेंगी शुरुआत
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
RBI रेपो रेट में कर सकता है 25-50 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती, अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार: रिपोर्ट
February 25, 2025 | by Deshvidesh News