‘ड्रोन, डिजिटल इंडिया कहां है…?’ महाकुंभ में जाम को लेकर संसद में बोले अखिलेश यादव
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में महाकुंभ की व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा. कन्नौज सांसद ने कहा कि महाकुंभ जो की 144 साल बाद आया है, ये झूठा प्रचार किया गया. विकासित भारत की जो तस्वीर देखी उसने न केवल हम लोगों को बल्कि सनातन धर्म के लोगों को तकलीफ पहुंचाई. ये पहली बार हुआ होगा कि लोग 300 किलोमीटर के जाम में फंस गए. न केवल एक बल्कि दो-दो मुख्यमंत्री इन्हें लगाने पड़े की कैसे जाम रुका जाए. आप ट्रैफिक नहीं संभाला पाया. सब बॉर्डर सील हुए हैं.
अखिलेश ने कहा कि लोगों की तकलीफ के कारण संगठन के लोगों को बीजेपी कार्यकर्ताओं से मदद की अपील करनी पड़ी. करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी महाकुंभ का यह हाल है. फिर चांद में पहुंचने का क्या फायदा जब जमीन की समस्या नहीं दिखती हूं. वो ड्रोन कहां हैं.
RELATED POSTS
View all