बिहार से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में तोड़फोड़, गेट नहीं खोलने पर आक्रोशित यात्रियों ने तोड़े शीशे
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार से प्रयागराज जानेवाली एक ट्रेन में यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और ट्रेन में लगी शीशे की खिड़कियों को तोड़ दिया. ये मामला बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन का है. जानकारी के अनुसार महाकुंभ में स्नान के लिए जयनगर से प्रयागराज जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर खूब हंगाम हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ ने बोगी के शीशे तोड़ दिए. ये लोग इसलिए गुस्सा थे क्योंकि ट्रेन के गेट बंद कर दिए गए थे. ये घटना सोमवार करीब 5 बजकर 26 मिनट है और इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आक्रोशित यात्री गेट नहीं खुलने पर शीशे तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. बोगी के शीशे तोड़ने से हड़कंप मच गया और ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
कहा जा रहा है कि मधुबनी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले ही, सारी बोगियां पहले से ही भरी हुई थी. ऐसे में ट्रेन के गेट नहीं खोले गए थे. रेलवे स्टेशन में खड़े यात्रियों ने ट्रेन में जबरन चढ़ने की कोशिश के दौरान एसी बोगी की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. एसी बोगी के अंदर बैठे कुछ यात्रियों को खिड़की के शीशे के टुकड़ों से चोट भी आई है.
प्रयागराज में उमड़ रही है भीड़
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालु रेल मार्ग से पहुंच रहे हैंय ऐसे में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के आठ प्रमुख स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. महाकुंभ में तीन अमृत स्नान पूर्ण होने के बाद भी काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Superboys of Malegaon: मालेगांव के वो लड़के जो बन गए सिनेमा के सुपरबॉयज, इस दिन रिलीज होगी अनोखे सपनों की सच्ची उड़ान
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
High Blood Pressure को तुरंत कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये तरीके, हाई बीपी को कंट्रोल करने में मिलेगी मदद
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
गाजा में इस हफ्ते हो सकता है युद्धविराम समझौता, हमास पहले चरण में 33 इजरायली बंधकों को करेगा रिहा!
January 14, 2025 | by Deshvidesh News