महाकुंभ 2025: प्रयागराज के महाजाम से मुक्ति दिलाएंगे सीएम योगी के ‘स्पेशल 28’, मुख्यमंत्री ने दिए खास निर्देश
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. महाकुंभ में जाने वाले हर रास्ते पर भयंकर जाम लगा हुआ है. कई-कई घंटे तक लोग सड़कों पर फंसे हुए हैं. इसके बावजूद महाकुंभ नगर में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते महाकुंभ में व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सड़कों पर जाम लगने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई-कई घंटे तक लोग सड़कों पर फंसे रहने को मजबूर हैं.
अब महाकुंभ में भारी भीड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी बैठक की है. इस बैठक में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सीनियर अफसरों की मीटिंग बुलाई. बैठक में मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी तक शामिल हुए. मेला से जुड़े अफसर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस बैठक से जुड़े. यूपी के 28 PCS अफसरों को तत्काल प्रभाव से महाकुंभ की स्पेशल ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया है.
वहीं, महाकुंभ में हुए भगदड़ के बाद मेला क्षेत्र में भीड़ को अच्छे से मैनेज करने के लिए आईएएस अधिकारी आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने का निर्देश दिया गया था. दोनों नौकरशाहों ने विजय किरण के साथ 2019 अर्धकुंभ के सफल प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस आयोजन के दौरान भानु गोस्वामी ने जिला मजिस्ट्रेट और कुंभ मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया, जबकि आशीष गोयल प्रयागराज के आयुक्त थे, जो प्रबंधन की देखरेख करते थे.
महाकुंभ को लेकर CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
- CM ने कहा कि महाकुंभ मार्ग पर यातायात थमने न दें. पार्किंग स्थलों का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल किया जाए. हर दिशा से श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं. ऐसे में सड़कों पर न लगे वाहनों की कतार, नहीं बननी चाहिए ट्रैफिक जाम की स्थिति.
- मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता-सावधानी बरतना जरूरी है. माघ पूर्णिमा को देखते हुए सीएम ने बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट लागू करने को कहा है. पार्किंग स्थल से मेला परिसर के लिए शटल बसें बढ़ाने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है. मेला परिसर में अनाधिकृत एक भी वाहन का नहीं होगा प्रवेश.
- मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडीएम और एसडीएम स्तर के 28 प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारियों की हुई महाकुम्भ में तैनाती. सीएम ने कहा कि प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलों के अधिकारियों लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाये रखें, वाहनों का मूवमेंट परस्पर समन्वय के साथ हो. भीड़ को देखते हुए अधिकाधिक मेला स्पेशल ट्रेन और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश भी दिया गया है.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों/ज़ोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बेटे जुनैद के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान ने अपनी लव लाइफ को लेकर किया खुलासा, बोले- मेरी दोनों पत्नियों से पूछ लें…
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
केरल : दलित एथलीट लड़की से दो साल में कई बार किया गया रेप, 15 लोग गिरफ्तार
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
राजधानी में डबल इंजन : क्या हैं वे 10 बातें जो नई सरकार में दिल्लीवालों को बदली हुई दिखाई देंगी, जानिए
February 9, 2025 | by Deshvidesh News