Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अदाणी ग्रुप ने मेडिकल क्षेत्र में सस्ती और वर्ल्ड क्लास सुविधा देने के लिए मिलाया मेयो क्लिनिक से हाथ 

February 10, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी ग्रुप ने मेडिकल क्षेत्र में सस्ती और वर्ल्ड क्लास सुविधा देने के लिए मिलाया मेयो क्लिनिक से हाथ

Adani Group Joins Hands With Mayo Clinic: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने अदाणी हेल्थ सिटी (AHC) बनाने की घोषणा की है. इसका काम अदाणी समूह की गैर-लाभकारी स्वास्थ्य सेवा शाखा देखेगी. गौतम अदाणी के ‘सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है’ विचारों के अनुसार, अदाणी परिवार पूरे भारत में समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए सस्ती और वर्ल्ड क्लास मेडिकल केयर और मेडिकल एजुकेशन उपलब्ध कराएगा. पहले चरण में अहमदाबाद और मुंबई में दो अदाणी हेल्थ सिटी बनेंगे. इसके लिए अदाणी ग्रुप 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का दान देगा. गौतम अदाणी की भारत भर के शहरों और कस्बों में ऐसी कई हेल्थ सिटी बनाने की योजना है.

क्या-क्या होगा AHC में

एएचसी में से प्रत्येक में 1,000 बिस्तरों वाले मल्टी-सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, 150 अंडरग्रेजुएट, 80+ रेसीडेंट्स और 40+ फेलो के वार्षिक प्रवेश वाले मेडिकल कॉलेज, स्टेप-डाउन और संक्रमणकालीन देखभाल सुविधाएं और अत्याधुनिक रिसर्च की सुविधाएं भी शामिल होंगी. एएचसी मेडिकल इकोसिस्टम का लक्ष्य समाज के सभी लोगों की सेवा करने के साथ ही देश में डॉक्टरों की अगली पीढ़ी को ट्रेनिंग देना, क्लिनिकल रिसर्च, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बायोमेडिकल इंफॉर्मेटिक्स को बढ़ावा देना है. अदाणी समूह ने इन उद्देश्यों को हासिल करने में सहयोग देने के लिए अमेरिका के मेयो क्लिनिक ग्लोबल कंसल्टिंग (मेयो क्लिनिक) से हाथ मिलाया है. 

गौतम अदाणी ने क्या कहा

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “दो साल पहले, मेरे 60वें जन्मदिन पर गिफ्ट के रूप में, मेरे परिवार ने हेल्थ केयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट में सुधार के लिए 60,000 करोड़ रुपये देने का वादा किया था. अदाणी हेल्थ सिटी का विकास इस योगदान से होने वाली कई प्रमुख परियोजनाओं में से पहला है, जो भारतीय समाज के हर वर्ग के लोगों को सस्ती, विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगा. मुझे विश्वास है कि मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी में दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड नॉट फॉर प्रॉफिट मेडिकल ग्रुप प्रैक्टिस भारत में जटिल रोगों के इलाज और मेडिकल इनोवेशन को ऊपर उठाने में मदद करेगी.”

एक्स पर भी पोस्ट कर गौतम अदाणी ने अदाणी हेल्थ सिटी की घोषणा की है और इसे गर्व का पल बताया है.

मेयो क्लिनिक दुनिया के किसी भी कोने में स्थिति इंडिपेंडेंट हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स को अपनी विशेषज्ञता प्रदान करता है. भारत के अहमदाबाद में अदाणी ग्रुप का मुख्यालय है. अदाणी ग्रुप बंदरगाह, हवाई अड्डे, लॉजिस्टिक्स, शिपिंग, रेल, बिजली उत्पादन और वितरण, नवीकरणीय ऊर्जा, गैस और बुनियादी ढांचे, कृषि से जुड़ी वस्तुएं, खाद्य तेल, खाद्य उत्पाद, कोल्ड स्टोरेज और अनाज साइलो, रियल एस्टेट, सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे, उपभोक्ता वित्त और रक्षा और अन्य क्षेत्रों में सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला ग्रुप है. 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp