Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी के संग, आज सुबह 11 बजे 

February 10, 2025 | by Deshvidesh News

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी के संग, आज सुबह 11 बजे

Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद लोकप्रिय और वार्षिक कार्यक्रम-परीक्षा पे चर्चा 2025 (Pariksha Pe Charcha 2025) का आयोजन आज, 10 फरवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam, New Delhi) में सुबह 11 बजे से किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देश के 3 करोड़ से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, डीडी न्यूज, नरेंद्र मोदी के यू-ट्यूब चैनल और दीक्षा प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 3 करोड़ छात्रों के साथ देश की कई जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत करेंगी. इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु (Sadhguru), आठ बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी  मैरी कॉम और भारतीय पैरालंपिक शूटिंग पद्मश्री सम्मानित अवनी लेखरा भी शिरकत करेंगी. परीक्षा पे चर्चा के इस आठवें संस्करण में इन हस्तियों के रिकॉर्डेड वीडियो चलाए जाएंगे. 

ये हस्तियां छात्रों को एग्जाम एंजाइटी, भविष्य की संभावनाओं और पर्सनल ग्रोथ पर गाइडेंस देंगी. सद्गुरु बच्चों को मानसिक शांति (mental calmness) और चिंता नियंत्रण (anxiety contro) पर अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगे. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण साइकोलॉजिकल वेल-विंग पर और खेल जगत की दिग्गज खिलाड़ी मैरी कॉम और अवनी लेखरा दृढ़ संकल्प और सफलता की अपनी जर्नी को साझा करेंगी.

परीक्षा पे चर्चा एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम है, जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र भाग लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एग्जाम रिलेटेड मुद्दों, सुझावों और तनाव पर चर्चा करने के साथ पैरेंट्स और शिक्षकों को भी गाइड किया जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन, करियर प्लानिंग और अन्य विषयों पर छात्रों के सवालों का जवाब भी देते हैं. 

एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल परीक्षा पे चर्चा 2025 ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसमें 5 करोड़ से अधिक छात्र, शिक्षक और अभिभावक पीपीसी में भाग ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को परीक्षा पे चर्चा (PPC 2025) के लिए पार्टिसिपेट सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp