दिल्ली में हार के बाद क्या है AAP का प्लान? केजरीवाल से मुलाकात के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम (Delhi Assembly Election Results) आने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निवास स्थान पर बैठकों का दौर जारी है. इन बैठकों में पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी मौजूद रहे. दिल्ली चुनाव में हार के बाद लगातार यह सवाल पूछा जा रहा है कि अब आप क्या करेगी? उसका क्या प्लान होगा? इन सारे सवालों के जवाब मनीष सिसोदिया ने दिए हैं. सिसोदिया ने कहा कि उनके सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच जाएंगे, जनता के मुद्दे उठाएंगे और जनता की सेवा करेंगे.
मनीष सिसोदिया ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने सभी से बात की और सभी के हौसले बुलंद हैं और आगे की चर्चा की कि किस तरह से जिस इलाके से चुनाव लड़ा है, उस इलाके में जनता की सेवा करनी है जनता के बीच रहना है.”
सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप
इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसे समय में जब खुलकर के पैसे बांटे जा रहे थे, साड़ियां और जूते बांटे जा रहे थे. शराब बांटी जा रही थी. खुलकर मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा था, ऐसे में चुनाव लड़ना कोई आसान काम नहीं था. इस तंत्र ने चुनाव को जिस तरह का बना दिया था, उसके बीच सबने बहुत ही अच्छा चुनाव लड़ा. साथ ही उन्होंने चुनाव नियमों और चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाए जाने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग हारे हैं वो भी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहेंगे और जनता के मुद्दे उठाएंगे और जनता की सेवा करेंगे. साथ ही देश भर में पार्टी के प्रचार के लिए काम करेंगे.
AAP का चौथी बार सरकार बनाने का टूटा सपना
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद भाजपा सत्ता में लौटी है, वहीं आम आदमी पार्टी का लगातार चौथी बार सरकार बनाने का सपना टूट गया है. भाजपा को इन चुनावों में 48 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर जीती हैं. वहीं कांग्रेस इन चुनावों में एक बार फिर कोई भी सीट नहीं जीत सकी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kumbh 2025 : महाकुंभ में अमृत स्नान का ‘बुधादित्य योग’ और ‘भद्रा’ कितने बजे तक है, जानिए यहां
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आप जानते हैं गुड़ और मखाना एक साथ खाने से क्या होता है?
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
Bank Holidays 2025: आज बैंक खुला है या बंद? जानें मकर संक्रांति के मौके पर कब रहेगी बैंक की छ्ट्टी
January 13, 2025 | by Deshvidesh News