पेट में छुपाई 12 करोड़ की कोकीन, तस्करी के आरोप में ब्राजील की महिला दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाल ही के दिनों में तीन विदेशी नागरिकों को कोकीन की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है. ताजा मामला 8 फरवरी का है. एक ब्राज़ील की महिला को 866 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया है. कोकीन की कीमत 12.99 करोड़ रुपये है. आरोपी महिला की आयु 26 वर्षीय है. जो कि साओ पाउलो से पेरिस होते हुए नई दिल्ली आई थी. आरोपी महिला के पास से कोकीन से भरे 98 कैप्सूल मिले हैं, जो कि उसने निगले थे. कानूनी कार्रवाई करते हुए NDPS अधिनियम, 1985 की धारा 21, 23 और 29 के तहत महिला को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान, आरोपी ने नशीली दवाओं के कैप्सूल खाने की बात कबूल की. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां 100 अंडाकार कैप्सूल निकाले गए. जब इन्हें काटा गया, तो उनमें सफेद पाउडर निकला, जो कि कोकिन था.

इसी तरह से 7 फरवरी को भी एक ब्राजील की महिला नागरिक को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोकीन के साथ पकड़ा गया था. महिला के पास से 802 ग्राम कोकीन बरामद किया गया था. जिसकी कीमत 12.03 करोड़ थी. आरोपी साओ पाउलो से पेरिस से नई दिल्ली आई थी. महिला ने कोकीन युक्त 100 कैप्सूल निगले थे. इसी दिन केन्याई के एक व्यक्ति को 996 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था जो कि अदीस अबाबा से नई दिल्ली आया था. आरोपी ने 67 कैप्सूल निगले थे. इसके पास से बरामद की गई कोकीन की कीमत 14.94 करोड़ रुपये की थी.
कस्टम विभाग ने शिकंजा कसा
तीनों मामलों में शरीर को छिपाकर तस्करी की जा रही थी, जो कि एक उच्च जोखिम वाली तस्करी थी. आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई की वजह से 39.96 करोड़ मूल्य की लगभग 2.66 किलोग्राम कोकीन को भारतीय बाजारों में आने से रोक गया है. इन ऑपरेशनों के पीछे के बड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-क्या कोई महिला बनेगी या… कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, जानिए क्या हो रही चर्चा
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
चीन पर भड़के अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो, जानें क्या कुछ कहा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
एक क्रिएटर ने अंडे की तरह बनाई स्क्रैबल ब्राउनी, वीडयो देख इंप्रेस हुआ इंटरनेट
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में नजर आने वाले नागा साधु क्यों पहनते हैं गले में रुद्राक्ष की मालाएं और शरीर पर लगाते हैं भभूत, जानिए यहां…
February 9, 2025 | by Deshvidesh News