Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

9 साल में बनकर तैयार हुई थी ये फिल्म, 90 करोड़ था बजट, बॉक्स ऑफिस पर हुई ऐसी फेल कि एक्टर को आज तक है फिल्म करने का मलाल 

February 9, 2025 | by Deshvidesh News

9 साल में बनकर तैयार हुई थी ये फिल्म, 90 करोड़ था बजट, बॉक्स ऑफिस पर हुई ऐसी फेल कि एक्टर को आज तक है फिल्म करने का मलाल

बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो सफलता का कोई आसान मंत्र नहीं है. सदियों से यह माना जाता रहा है कि सभी लव स्टोरी हिट की गारंटी होती हैं. फिर कंटेंट से भरपूर फिल्मों की बाढ़ आ गई. फिलहाल एक्शन ड्रामा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. इस बीच हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इसलिए, यह एक जुआ है. हिट और फ्लॉप बॉलीवुड का सार है तो यहां एक ऐसी फिल्म के बारे में बात की जा रही है जिसे बनने में नौ साल लगे और जिसके ब्लॉकबस्टर हिट होने की उम्मीद थी लेकिन नतीजा कुछ और ही निकला.

यह बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्म 2015 में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही क्योंकि इसमें ना केवल ए-लिस्ट स्टार थे बल्कि एक फिल्म मेकर भी कास्ट का हिस्सा था. लेकिन जब यह रिलीज हुई तो इसे इतने नेगेटिव रिव्यू मिले कि यह एक बड़ी फ्लॉप बन गई.

यह फिल्म थी बॉम्बे वेलवेट. कई लोगों ने शायद नाम ना सुना हो. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे. यह एक गैंगस्टर ड्रामा थी. इसमें करण जौहर भी अहम किरदार में थे. इस फिल्म को डायरेक्ट अनुराग कश्यप ने किया था. यह कमर्शियल बॉलीवुड स्टाइल मसाला ड्रामा बनाने की उनकी पहली कोशिश थी. लेकिन यह फेल साबित हुई. 

एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि स्क्रिप्ट सैफ ​​अली खान को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रणबीर पहली पसंद नहीं थे क्योंकि फिल्म मेकर ने आमिर खान और रणवीर सिंह के साथ बॉम्बे वेलवेट बनाने के बारे में भी सोचा था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग कश्यप ने एक बार कहा था, “जब मैंने 2006 में फिल्म लिखी थी तो मेरी पहली पसंद सैफ अली खान थे. उसके बाद यह आमिर और ऋतिक के पास चली गई. रणबीर के साथ आने से पहले यह फिल्म कई बार चर्चा में रही. हमने इसे रणवीर सिंह के साथ बनाने की भी कोशिश की, लेकिन हम केवल 40 से 50 करोड़ रुपये ही जुटा पाए.” 

उन्होंने 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि यह शुरू से ही महंगी थी और इसे 300 करोड़ रुपये की फिल्म माना जा रहा था लेकिन इसे कम में बनाया गया. बॉक्स ऑफिस पर बॉम्बे वेलवेट ने मुश्किल से 43.20 करोड़ रुपये कमाए. यह एक डिजास्टर थी. करण ने एक बार यह भी दावा किया कि उन्हें अपने फैसले पर पछतावा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “बॉम्बे वेलवेट के बाद मुझे किसी ने कोई फिल्म ऑफर नहीं की. यह इतनी बुरी शुरुआत थी कि मुझे एक भी ऑफर नहीं मिला.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp