‘दिल्ली को सुंदर शहर बनाएंगे’: नई दिल्ली सीट जीतने के बाद पैतृक गांव मुंडका पहुंचे प्रवेश वर्मा
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत के बाद भाजपा नेता प्रवेश वर्मा रविवार को अपने पैतृक गांव मुंडका पहुंचे. यहां उन्होंने भैरव मंदिर में मत्था टेका और बाद में घेवरा स्थित साहिब सिंह वर्मा की समाधि पर गए. भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “भारतीय जनता पार्टी और हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी थी. हम यहां से जीते हैं. मैं दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने भाजपा के समर्थन में अपना मत दिया. मेरे प्रति मेरे गांव के लोगों का असीम प्रेम रहा है. इस चुनाव में भी गांव के लोगों ने काफी मेहनत की है. मैं यह कहना चाहता हूं कि भाजपा सरकार दिल्ली देहात के लिए अच्छा काम करेगी. सारी कॉलोनियों के लिए जो भी काम रुके हुए हैं, वह पूरे किए जाएंगे.
हमारे नेता डॉ. साहिब सिंह के अधूरे सपने को पूरा किया जाएगा. पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे. बहुत सारे काम करने हैं. कुछ चुनौतियां भी सामने आएंगी. लेकिन, मेरे गांव के लोगों के प्रेम और स्नेह से इसे भी पूरा करेंगे.”
प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मात दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में विजय के उपरांत पूज्यनीय पिताजी स्वर्गीय डॉ. साहिब सिंह को याद कर उन्हें नमन किया और पूज्यनीय माताजी से नई दिल्ली के देवतुल्य परिवारजनों द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने की शक्ति का अमूल्य आशीर्वाद प्राप्त किया. परिवार के सभी सदस्यों के साथ यह पल मेरे जीवन का सबसे प्रेरणादायक क्षण है.
दूसरे पोस्ट में प्रवेश वर्मा ने लिखा, “अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया. दिल्ली ने विकास चुना है. ये जीत दिल्ली के विश्वास की है. ये जीत दिल्ली के भविष्य की है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं.”
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे प्रचंड प्लानिंग, सिर्फ महिलाओं से की 7,500 बैठक
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाशिवरात्रि पर घर ले आएं ये चीजें, पूरे साल जमकर बरसेगी भगवान शिव की कृपा
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए CBI का एक्शन, दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के 6 अधिकारी गिरफ्तार
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
कौन थे पाकिस्तान के मदरसे में मारे गए हमीदुल हक हक्कानी, क्या था बेनजीर भुट्टो की हत्या से नाता
February 28, 2025 | by Deshvidesh News