अमीर दूल्हे का सपना दिखाकर..घरवालों को ही लगा दिया 14 करोड़ का चूना
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

China Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी-पार्टी से जुड़ी खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इसी कड़ी में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप भी माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, हाल ही में एक महिला ने एक अनजान व्यक्ति को अमीर बिजनेसमैन बताकर अपने ही रिश्तेदारों से 14 करोड़ रुपये (1.6 मिलियन डॉलर) ठग लिए. अब यह धोखाधड़ी का मामला इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर रहा है.
घरवालों को ही लूट लिया
चौंका देने वाला यह मामला चीन के शंघाई का बताया जा रहा है, जहां मेंग नाम की 40 वर्षीय महिला ने एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया है. हैरानी की बात है कि, महिला ने ठगा भी किसी बाहर वाले को नहीं बल्कि खुद के रिश्तेदारों को ही करोड़ों की चपत लगा दी. रिश्तेदारों के सामने जब ये सच्चाई सामने आई, तो वो भी हक्के-बक्के रह गए. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रियल एस्टेट एजेंसी की हालत ठप होने के बाद….मेंग भारी कर्ज में डूब गई थी. पैसों के मोह में मेंग ने धोखाधड़ी की ही साजिश रच डाली, वो भी बाहर वाले से नहीं, घरवालों से ही.
ऐसे हुई 14 करोड़ की ठगी
बताया जा रहा है कि, एक अनजान व्यक्ति को अमीर रियल एस्टेट टाइकून बताकर मेंग ने उसे अपने रिश्तेदारों से मिलवाया था. यही नहीं इसके लिए उसने एक नकली शादी का नाटक भी रचाया और रिश्तेदारों को झूठी कहानियां सुनाकर उनसे बड़ी रकम उधार ले ली. मेंग ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि उसका पति जियांग एक सफल बिजनेसमैन है और वह एक बड़े प्रोजेक्ट में निवेश करने वाला है, जिसके लिए पैसों की जरूरत है. उसने कहा कि अगर आप पैसे लगाते हैं, तो बड़ा फायदा उठा सकते हैं, फिर क्या था मेंग की बातों को सुनकर रिश्तेदार लालच में आ गए और उन्होंने बिना किसी शक के मेंग को करोड़ों रुपये उधार दे दिए.
फर्जीवाड़ा पकड़ाया तो पहुंची जेल
मेंग ने अपने रिश्तेदारों को झांसा देकर 1.2 करोड़ रुपये (137,000 डॉलर) का एक फ्लैट खरीदा, जिसे उसने अपने कजिन को आधी कीमत में बेच दिया. ऐसा कर के मेंग ने अपने रिश्तेदारों का भरोसा जीत लिया, फिर क्या था मेंग जैसा-जैसा बोलती गई रिश्तेदार करते गए. आखिर में सच्चाई सामने आने पर पूरा मामला खुल गया. रिश्तेदारों ने तुरंत मेंग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मेंग को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट में जब पूरा मामला सामने आया तो जज ने मेंग को धोखाधड़ी का दोषी ठहराते हुए जेल की सजा सुनाई.
ये भी पढ़ें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kiss Day 2025: आज मनाया जा रहा है किस डे, इस दिन अपने पार्टनर को भेजिए Kiss Day के खास मैसेजेस
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में अदाणी समूह के सेवाकार्यों की स्वामी चिन्मयानंद बापू ने की प्रशंसा, कही ये बात
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान की पड़ोसन है ये एक्ट्रेस, सोसाइटी की कमजोर सुरक्षा को लेकर बोली बड़ी बात
January 16, 2025 | by Deshvidesh News