Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जब धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन से KBC में पूछा धन्नो घोड़ी थी या घोड़ा, बिग बी हो गए कनफ्यूज और दिया ये जवाब 

February 9, 2025 | by Deshvidesh News

जब धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन से KBC में पूछा धन्नो घोड़ी थी या घोड़ा, बिग बी हो गए कनफ्यूज और दिया ये जवाब

1975 में आई फिल्म शोले ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म ने हर जगह कमाल कर दिया था. उस समय में भी और आज भी इस फिल्म की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं हुई है. फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी और संजीव कुमार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म में हेमा मालिनी ने बसंती का किरदार निभाया था और वो अपनी घोड़ी धन्नो के साथ हमेशा नजर आती थीं. एक बार धर्मेंद्र बिग बी के शो कौन बनेगा करोड़पति में गए थे जहां पर उन्होंने बिग बी से धन्नो को लेकर सवाल पूछा था जिसके बाद अमिताभ बच्चन खूब हंसे थे.

पूछा था ये सवाल

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और ज्यादातर फिल्में उनकी हिट ही रही थीं.  केबीसी में स्पेशल गेस्ट बनकर गए धर्मेंद्र ने बिग बी से पूछा था- फिल्म शोले में धन्नो घोड़ी थी या घोड़ा था? ये सवाल सुनकर बिग बी पहले तो मुंह टेढ़ा करते हैं फिर धर्मेंद्र कहते हैं क्या आपने ध्यान ही नहीं दिया.

अमिताभ बच्चन ने दिया जवाब

बिग बी ने इसके जवाब में कहा- हां, मैंने भी ध्यान नहीं दिया लेकिन अगर नाम से जाएं तो घोड़ी होना चाहिए. उसके बाद धर्मेंद्र कहते हैं सही जवाब. धर्मेंद्र और बिग बी का ये पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- शोले आइकॉनिक फिल्म थी और इसके कैरेक्टर फेमस थे. धन्नो और आइकॉनिक बाइक और कॉइन भी. एक ने लिखा- गुड वन धरमजी.

बता दें शोले में अमिताभ बच्चन को धर्मेंद्र की वजह से रोल मिला था. ये रोल शत्रुघ्न सिन्हा को मिलने वाला था लेकिन फिर धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन को रोल दे दिया था. जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा उनसे नाराज भी हो गए थे. इस बात का खुलासा खुद धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में किया था. उस साल अमिताभ बच्चन की शोले के साथ दीवार भी आई थी जो हिट साबित हुई थी.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp