Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बारात में जाना है, काली हो जाऊंगी… चेहरे पर पड़ी धूप तो नन्ही बच्ची ने दिया ऐसा मज़ेदार जवाब, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

बारात में जाना है, काली हो जाऊंगी… चेहरे पर पड़ी धूप तो नन्ही बच्ची ने दिया ऐसा मज़ेदार जवाब, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

Kids Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों की अलग दुनिया है. बड़े तो बड़े रील बनाने में बच्चे भी कुछ कम नहीं हैं. वायरल वीडियो में बच्चों के क्यूट वीडियो दिल को खुश करने का काम सबसे ज्यादा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बच्चों के वायरल वीडियो की भरमार है और आए दिन एक ना एक वीडियो वायरल हो जाता है. बच्चों के वीडियो में उनकी नादानियां और क्यूटनेस दिल जीतने में देर नहीं लगाती है. घर हो या स्कूल और पार्क या ट्यूशन सभी जगहों से बच्चों के क्यूट वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बच्चों का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें छोटे-छोटे बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे होते हैं, तभी एक बच्ची बोल पड़ती है काली हो जाऊंगी.

बच्ची बोली-काली हो जाऊंगी (Kids Viral Video on Social Media)
दरअसल, जब एक बच्ची ने टीचर के कहने पर दरवाजा खोला तो हाथ में किताब लिए बैठी दूसरी बच्ची ने कहा ‘काली हो जाऊंगी’. टीचर ने पूछा क्या हुआ है? बच्ची बोली ‘बारात में जाना है मुझे’. इस पर टीचर ने कहा है, ओह हो, तुम्हें बारात में जाना है और तुम काली हो जाओगी’. बच्ची ने कहा हां. बता दें, दरवाजा खोलने के बाद इस पापा की परी के ऊपर धूप आ गई थी, जिस पर वह कहना चाहती थी कि वह धूप से काली हो जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग अब जमकर ठहाके लगा रहे हैं और इस पापा की परी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

देखें Video:
 

बच्ची की क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग (Kids Viral Video)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘वाह बिटिया वाह’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘यह बच्ची अभी से अपने स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर रही है’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘यह बच्ची और इसकी आवाज कितनी क्यूट है’. एक और यूजर लिखता है, ‘सर, कल पढ़ा लेना आज से उसे बारात में जाने दो’. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी धड़ल्ले से पोस्ट हो रहे हैं और हर कोई यूजर अपने कमेंट में इस बच्ची को क्यूट बता रहा है. बता दें, इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है.

ये Video भी देखें:

 

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp