सोनू सूद के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट ? एक्टर ने मामले पर तोड़ी चुप्पी
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में आई उन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिनमें उनके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने का दावा किया गया था. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर आकर इस स्थिति को स्पष्ट किया और इस खबर को “सनसनीखेज” बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. सोनू ने ट्वीट किया, ”हमें यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही खबरें बेहद सनसनीखेज हैं. सीधे शब्दों में कहें तो न्यायालय ने हमें एक तीसरे पक्ष से संबंधित मामले में गवाह के रूप में बुलाया था, जिससे हमारा कोई संबंध नहीं है.”
अभिनेता ने कहा, ”हमारे वकीलों ने जवाब दे दिया है. 10 फरवरी 2025 को हम एक बयान देंगे, जिसमें हम यह स्पष्ट करेंगे कि हम इस मामले में शामिल नहीं हैं. हम न तो ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही किसी और तरीके से जुड़े हुए हैं. यह सब सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए किया जा रहा है. यह दुख की बात है कि सेलेब्रिटी को सॉफ्ट टारगेट बना दिया जाता है. हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.”
We need to clarify that the news circulating on social media platforms is highly sensationalised. To put matters straight, we were summoned as a witness by the Honourable Court in a matter pertaining to a third party to which we have no association or affiliation. Our lawyers…
— sonu sood (@SonuSood) February 7, 2025
खबर आई थी कि लुधियाना की एक अदालत ने कथित धोखाधड़ी के मामले में सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यह वारंट लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने जारी किया था. 51 वर्षीय अभिनेता को इस मामले में गवाही देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाए. इसके बाद, मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. अदालत के आदेश में लिखा है, “सोनू सूद को समन या वारंट भेजा गया था, लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित होने में विफल रहे. आपको सोनू सूद को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने का आदेश दिया जाता है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर में मैकेनिकल हाथी की एंट्री, जानवरों की सुरक्षा के लिए PETA इंडिया और अनुष्का शंकर का बड़ा कदम
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
खांस-खांसकर हो गया बुरा हाल, तो अदरक के इन 5 देसी नुस्खों की मदद से पाएं जल्द राहत
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
Exclusive : महाकुंभ की सबसे ‘सुंदर साध्वी’ पर क्या बोले सांसद रवि किशन? देखें VIDEO
January 17, 2025 | by Deshvidesh News